Yami Gautam के शादी की कुछ अनोखी बाते, जो शायद आपको भी ना पता हो..

b y

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली है. यामी और आदित्य ने अपनी शादी का पहला फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है. इस शादी की खबर के बाद सभी को बड़ा झटका तो लगा ही है, साथ ही खुशी भी जताई जा रही है. Yami Gautam looks stunning in new pictures from wedding with Aditya Dhar, see here | Bollywood - Hindustan Times

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम फेयर एंड लवली के ad से फेमस हुई उन्होंने एक्शन-जंक्शन जैसी बड़ी थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन के साथ मे ज़बरदस्त काम किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली है. यामी और आदित्य ने अपनी शादी का पहला फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है. इस शादी की खबर के बाद सभी को बड़ा झटका तो लगा ही है, साथ ही खुशी भी जताई जा रही है. Yami Gautam ties the knot with Uri director Aditya Dhar | TheSpuzz - TheSpuzz

यामी ने रचाई शादी, ये रहा पहला फोटो

यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया पर शादी की एक रोमांटिक फोटो को शेयर किया है. फोटो में यामी गौतम लाल जोड़े में बैठीं आदित्य को देखते हुए मुस्कुरा रही हैं. वहीं आदित्या धर ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है और वह यामी को देख मुस्कुरा रहे हैं. दोनों की इस तस्वीर पर सेलेब्स और फैंस बधाईयां देते हुए कमेंट कर रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए दोनों ने लिखा, ‘तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है. – रूमी. हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है. प्राइवेट इंसान होने की वजह से हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है. हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे. प्यार, यामी और आदित्य.’

इस फिल्म में किया था साथ काम Yami Gautam and sister Surilie in new video from her kaleera ceremony. Watch - Movies News

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किया था. इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म को खूब सराहना मिली थी और आदित्य धर भी इसके लिए फेमस हो गए थे. फिल्म का डायलॉग ‘How’s The Josh’ आज भी फेमस है. बताया जाता है कि दोनों उरी के समय से ही रिश्ते में थे. हालांकि कभी इसके बारे में बात नहीं की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top