जैसा की आप जानते हैं। सोशल मिडिया पर हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट किया जाता जो कभी कभी वायरल चले जाते हैं। जैसे कुछ महिलाओं के झुण्ड ने अपने एक शानदार पार्टी से शोशल मिडिया के यूजर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित किया हुआ है। दरसल इन दिनों महिलाओं की पार्टी का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बतादें इस वीडियो में कुछ महिलाएं राजस्थानी लिबाज में साड़ी पहने पार्टी करती नजर आ रही हैं। इस पार्टी में महिलाओं ने मदिरा का भी सेवन खूब किया है। जैसा आप देख सकते हैं टेबल पर शराबकी बोतल और ग्लास नजर आ रही है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की महिलाओं ने दारू पी है, और इसके साथ में उन्होंने स्नेक्स के भी मजे लिए।
दरसल इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने सोशल मिडिया के ट्विटर अकॉउंट पर पोस्ट किया है। जिसे देखने के बाद उनकी हसी का ठिकाना ही नहीं है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ये ज़िंदगी के मेले.. क्या लेके आया है, क्या ले के जाएगा, बाहर जाने से तो यह अच्छा।’ और साथ में फनी इमोजी भी डाला है। जिससे लोग काफी मोरंजित हो रहे हैं । देखे वीडियो: https://twitter.com/i/status/1389582505267785735