रेखा द्वारा मांग में सिंदूर भरने का क्या था कारण – रेखा ने बताया इसके बारे में |

r b

बॉलीवुड में रेखा की खूबसूरती का मुकाबला आज भी कोई नहीं कर सकता है | बचपन में हुई तंगी के कारण जब रेखा ने काम करना शुरू किया उन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर बहुत दूर तक कार्य किया, और इसमें उन्होंने सफलता भी प्राप्त कि , आज रेखा के पास वो सब है, जिसके सपने कई लोग देखते हैं | रेखा के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है, उनके उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सब कुछ पा लिया | दुनिया के हिसाब से रेखा के पास सिर्फ एक चीज की कमी थी तो वह है प्यार | Rekha turns 66: Other woman, vamp - tags, unfortunate events actress has  come long way from
पति ने की थी आत्महत्या
आपको बता दें कि रेखा के पति ने 7 महीने बाद रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी | उसके बाद रेखा का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा पर सच्चाई कभी सामने नहीं आई, अगर किसी का नाम सामने आता तो शायद आज दोनों साथ रह रहे होते | अपने पति की मृत्यु के बाद रेखा अपने मांग में सिंदूर सजाती थी | आखिर रेखा का सिंदूर लगाने का क्या मतलब हो सकता है | यह अभी तक भी रहस्य बना हुआ है |
क्यों लगाती है, माँग में सिंदूर

Despite not being married, does Rekha apply sindoor of Sanjay Dutt's name?  Here is the truth - News Crab | DailyHunt
लोगों ने कई बार कोशिश भी की है लेकिन इसके बारे में नहीं जान पाए | रेखा द्वारा अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था की वह अपनी मांग का सिंदूर किसी के नाम पर नहीं लगाती बल्कि उन्हें अच्छा लगता है, इसलिए इसे लगाना पसंद करती है | रेखा ने यह साफ कर दिया कि वह किसी के नाम का सिंदूर नहीं लगाती है, बल्कि फैशन के तोर पर सिंदूर का इतेमाल करती है।
बात जब खूबसूरती और सच्चे प्यार की कहानी की हो तो रेखा अमिताभ लव स्टोरी की खबर सामने आ ही जाती है | ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में जब रेखा मांग भर कर आई तो सब देखने लगे, वहाँ अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे, लगातार रेखा अमिताभ से बात कर रही थी | तब से कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने गुपचुप शादी कर ली है | इसके बाद अमिताभ बच्चन की पत्नी जाया बच्चन ने रेखा से कहा कि वह अमिताभ बच्चन को कभी नहीं छोड़ेंगे | इसके बाद रेखा को लगा कि वह अमिताभ की नहीं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top