‘ई हव रजा बनारस क बोली ‘ जिसकी कायल है पूरी दुनियां..

“गुरु आईल कोरोना हमार जिउ घबराता” कोरोना का सबसे बेहतरीन वीडियो जो अभी तक आपने नहीं देखा होगा,

यूँ तो हर रोज़ कोई न कोई वीडियो आप देखते ही होंगे उसमे से कुछ ऐसे भी होंगे जो बहुत मज़ेदार होते हैं उन्हीं में से एक ये है “गुरु आईल कोरोना हमार जिउ घबराता” कहने का अंदाज़ इतना बेहतरीन है कि आपको एकदम ताज़गी महसूस करा देने वाला ये वीडियो है।

सोशल मीडिया पर कोरोनाकाल का सबसे बेहतरीन वीडियो जिसे खुद लिखा है कहने वाले ने वीडियो में गमछा बांधे घाट पर बैठे पूरे बनारसी अंदाज़ में कहने वाले सख्स का नाम कृष्णा चौबे है जो पेशे से कलाकार हैं रंगमंच से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, कोरोनकाल में घाट पर बैठे एक मज़ेदार वीडियो बना डाला जिसे लाखों लोग ने पसंद किया है।

कृष्णा चौबे बनारस के रहने वाले हैं जो रंगमंच के क्षेत्र से हैं साथ ही साथ भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के छात्र भी हैं एक समय था जब अभिनय की वर्कशॉट में ये इंसान 5 मिनट देरी से आने की सज़ा के तौर पर 20 किलोमीटर का सफर कर समय से वर्कशॉप में पहुच कर क्लास के बाहर उतरे छात्रों के जूते-चप्पल तक ठीक किये हैं उनकी ये सज़ा पूरे 22 दिन तक चली थी उस दिन के बाद वो हर रोज़ समय से आये और आज पेश हैं उनके अंदर का एक हुनर जिसे उन्होंने अपने शब्दों में पिरो कर एक वीडियो की शक्ल दर्शकों के सामने पेश किया है।

आप ये वीडियो को देख के आनंद लीजिये जिसमे कृष्णा चौबे और साथी कलाकार अमन त्रिपाठी ये भी रंगमंच से ही ताल्लुक रखते हैं दोनो का ये उम्दा वीडियो देखिये और कोरोना के सबसे बेहतरीन वीडियो का लुफ्त उठाइये,

&

;

 

ये वीडियो आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट बॉक्स में बताना न भूलें, हमें इंतेज़ार रहेगा आपके कॉमेंट का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top