देश की एकमात्र सबसे कठिन परीक्षा माने जाने के लिए आईएएस परीक्षा में हमेशा कठिन कठिन वर्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं क्योंकि पूरे भारत देश में सभी युवाओं का आईएएस बनना एक सपना होता है जिससे युवा अपने परिवार और खानदान की इज्जत के ऊपर सरताज लगा दे.
मगर जब वही बात आती है आईएएस के परीक्षा के तब अच्छे से अच्छे लोगों को हुलिया टाइट हो जाती है. क्योंकि इसमें 3 भाग में विभाजित परीक्षाएं होती हैं इसमें सबसे कठिन इसका इंटरव्यू होता है. आइए पिछले कुछ इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न और उत्तर के उपर नजर डालते हैं.
सवाल . ऐसा क्या है जो निकलते ही बिना पैरों के उड़ने लगता है?
जवाब- पतंग
सवाल . पुलिस का पूर्ण नाम क्या है?
जवाब- POLICE Public Officer For Legal Investigation And Criminal Emergency
सवाल . 11 में 2 जोड़ने पर उत्तर कब 1 आता है?
जवाब- जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है की अरे इतना सिंपल।
सवाल . क्या एक मिनट में 61 सेकंड होते हैं?
जवाब- जी हां, बिलकुल होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें पुरे 61 सेकंड्स होते हैं।
सवाल. पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, जिनमें से दो ने उड़ना चुना, बताये कि उस पेड़ पे कितने पक्षी बचे हैं
जवाब-पांच क्योंकि दो ने उस वक्त सिर्फ उड़ने का फैसला किया था लेकिन उड़े नहीं।
सवाल . एक मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सास लेता है?
जवाब-एक मनुष्य 17 से 30 हजार बार एक दिन में सांस लेता है।
सवाल 7.
11+11=4
12+12=9
13+13= ?
जवाब-16
सवाल: दुनिया में ऐसी कौन सी चीज है, जिसको आप जितना रगड़ के साफ करेंगे वह उतना ही काला होता जाएगा?
जवाब : black board
सवाल: हमारा राष्ट्रगीत क्या है?
जवाब: हमारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ है.
सवाल: भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाब: नवापुर रेलवे स्टेशन.
सवाल: भारत मे सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब: सबसे पहला आधार कार्ड ‘रंजना सोनावणे’ का बना था