15 अप्रैल 1912 को डूबे टाइटैनिक को कौन नहीं जाता और इसके ऊपर फिल्म भी बनाई जा चुकी है जहाज के डूबने के तमाम जांच हो चुके और हो भी रहे हैं अटलांटिक ओशन में डूबे इस जहाज में मौजूद पंद्रह सौ यात्री भी डूब गए थे साथ ही सारा क्रू मेंबर इस हादसे का शिकार हो गए थे।
समुद्र में डूबे जहाज की नई तस्वीर वायरल हो रही है इन तस्वीरों को उत्तरी अटलांटिक की सतह से 12,500 फीट नीचे से लिया गया है इस फोटोस में आपको टाइटेनिक की जंग लगी हुई खिड़की का फ्रेम भी नजर आएगा
जहाज के कई एंगल से फोटोस को लिया गया है इस मिशन को सालों की मेहनत बताया गया है ओशनगेट एक्सपेडिशंस ने 13 जुलाई को बताया कि वह लोगों के लिए भी टाइटैनिक का चक्कर लगाने का ऑफर दिया है। इसके लिए लोगों एक करोड़ 12 लाख रुपए में टिकट लेना होगा जिसके बाद लोगों को टीम के साथ समुद्र के नीचे टाइटैनिक का सैर करने को दिया जाएगा।
इस फोटोस में जहाज के कई मलबे की नई फोटो सामने आई है।जिसमें एक जंग लगा खिड़की का फ्रेम शामिल है जहाज का मलवा उसी तरह फैला हुआ है इसके अलावा फ्लोर से टूटे टाइल्स समुद्र के नीचे बिखरे पड़े हैं
ओशनगेट काफी समय से इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर रहा है और वह अब तक समुद्र की गहराई में दो बार चक्कर लगा चुका है और इसके आगे भी चक्कर लगाने की उम्मीदें हैं