सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद से जुड़े अक्सर कंटेंट देखने को मिल जाते है, जिन्हें सुनने और पढ़ने के बाद कभी-कभी लोग उनकी हरकतों पर हंसते भी है। हाल ही में उर्फी एकाएक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है।
वैसे उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जब से वह बिग बॉस से बाहर आई है और भी ज्यादा चर्चा में रहती है। कभी अपने हॉट ड्रेस की वजह से तो कभी उर्फी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में छा जाती है, जिसे वह खुद ही डिजाइन करती है, हालांकि उर्फी जावेद किसी की बातों पर ध्यान बिल्कुल भी नहीं देती हैं।
उर्फी जावेद कि ऐसे फैशन सेंस देखकर आप भी जरा सोचिए कि उर्फी जावेद की अगर अलमारी खोली जाए तो उसमें कैसे-कैसे कपड़े पड़े होंगे। एक कंटेंट क्रिएटर ने कुछ इसी पर विचार करते हुए उर्फी जावेद के अलमारी का एक मजेदार से वीडियो बनाया, जिसे लोग खूब देख रहे है और पसंद कर रहे है। इस वीडियो में वह नौकर बन गए है और उर्फी के घर के अलमारी को साफ करते नजर आ रहे है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते है अलमारी से एक तार निकलता है और उसे उसी को दिखाने जैसा काम करता है। जिसके बाद उर्फी तार पहने हुए वीडियो में नजर आती है। जैसे ही वह बोरी और कूड़ेदान को बाहर फेंकने की बात करता है। सभी कपड़े और कपड़ों को कूड़ेदान में कचरा कहते है। जिनका यह वीडियो तेजी से छाने लगा है कंटेंट क्रिएटर का नाम देवांशु महाजन है। वीडियो को वुय्पला ने शेयर किया है। वीडियो को 59 लाख 6 हजार से अधिक लाइक आ चुके है।