6 साल के बच्चे को कर दिया था डॉक्टरों ने मृत घोषित, लेकिन मां पुकारती रही और चलने लगी मासूम की सांसें।

good m

क्या आपने कभी सुना है, की मृत घोषित बच्चा दोबारा जीवित हो गया, यह बात सुन कर आप के होश उड़ जायेगे, जी दोस्तों क्या आपने मरने के बाद में किसी को जिन्दा होते हुऐ देखा है, या सुना है तो आप हमे कहोगे की क्या ऐसा सम्भव हो सकता है? कभी कोई मरने के बाद में जिन्दा हुआ है। जिसे यमराज एक बार ले जाता हे, उसे वापिस कोई नहीं ला सकता है,तो में आपको कहता हु की एक माँ अपने बेटे को यमराज से भी वापस ला सकती हे यह घटना सत्य है |डॉक्टरों ने 6 साल के बच्चे को कर दिया था मृत घोषित, मां पुकारती रही और चलने  लगी मासूम की सांसें - WPage
मरने के बाद हुआ बेटा जिन्दा
दोस्तों यह घटना हरियाणा के बहदुरगढ़ की है, जहा पर एक बच्चे को डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया था लेकिन उसकी माँ के प्यार में उस बच्चे को वापिस जिन्दा कर दिया। हरियाणा के बहादुरगढ़ की यह घटना है, जिसमे मरने के बाद में बच्चा वापिस जिन्दा हो जाता हे |
बेटे को माँ ने किया जिन्दा
हम आपको इस घटना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते है। यह बात हे हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहने वाले कुणाल की है, कुणाल के पिता का नाम हितेश व कुणाल के दादा का नाम विजय है। कुणाल को कुछ समय से टाइटफाइट हो रहा था उनका ईलाज वही के निजी अस्पताल में चल रहा था कुणाल की उम्र करीब 6 वर्ष की थी इस वजह से उनको पता नहीं चल रहा था की उन्ही हालत खराब है, लेकिन 26 मई को कुणाल की हालत ज्यादा ख़राब हो गई इस वजह से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन व जाने के बाद में वह के डॉक्टरों ने उन्हें टाइटफाइट से मृत घोषित कर दिया |Haryana: करिश्मा! बेटे के शव पर हाथ रखकर बोली मां- उठ जा मेरे बच्चे और चलने  लगीं मासूम की सांसें, डॉक्टर पहले ही मृत घोषित कर चुके थे | Haryana  Shocking Viral
जब कुणाल को मरने की खबर घर आई तो घर में मातम झा गया कुणाल के अंतिम संस्कार के लिए उनको अपने मामा के यह ले जाने लगे, लेकिन कुणाल की दादी ने जिद करि की वो उनके पोते का आखरी बार मुँह देखना चाहती है, तो कुणाल के पिता उनको अपने घर ले आये तो कुणाल की दादी और माँ दोनों कुणाल के पास रोने लगी की बेटा तू वापिस आ जा इस प्रकार वह विलाप करने लगी, जिसके बाद कुणाल की सासे दोबारा चलने लगी और कुणाल को अस्पताल ले जाया गया |
कुणाल को अस्पताल में ले जाने के बाद में कुणाल फिर से ठीक हो गया है। कहा जा रहा हे की माँ के प्यार में कुणाल को फिर से जिन्दा कर दिया और कुणाल धीरे – धीरे पूरी तरह से ठीक हो गया कुणाल के ठीक होने का कारण कुणाल की माँ और दादी को बताया जा रहा हे | यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है, जो भी इस घटना को सुन रहा है, वह इसे चमत्कार समझ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top