देश में अरब सागर से निकला तूफान जो की कर्नाटक गोवा केरल और महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात के तरफ तबाही की ओर बढ़ रहा है ।मौसम विभाग के मुताबिक ताउते अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है।
ताउते चक्रवात से अबतक कर्नाटक में चार लोगों की मौत हो गई और 73 गांव प्रभावित हैं। ताउते चक्रवात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की। बैठक के बाद अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने पर जोर दिया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि रडार अवलोकन (डीडब्ल्यूआर गोवा) के अनुसार, रविवार को रात 11:30 बजे वीएससीएस ताउते 17.5N/71.9E पर केंद्रित था, जो लगभग 42.0 किलोमीटर व्यास और दीव के दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 360 किमी की दूरी पर था।
गुजरात के इन इलाको के लिए खतरा।
अरब सागर से निकल चक्रवाती तूफान जो की केरल , कर्नाटक, गोवा में तबाही के बाद अब महाराष्ट्र में असर जारी है , मुंबई में तूफान की वजह से तेज हवाओ के साथ बारिश हो रही है । अब तूफान गुजरात के तरफ बढ़ रहा है । तूफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है. आपदा से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात की गई हैं.
गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.भारी जहाजों और मछुवारो को समुद्र में जाने से रोक लगाया गया है । गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है।