अपनी कौम में हुए रुसवा? देखें वीडियो
इस्लाम धर्म के मानने वाले मौलाना तारिक जमील जो एक अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं कई मिलियन्स उनके फॉलोवर्स हैं उनके मानने वालों ने ही उन्हें खरी खोटी सुनाई वो इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के बारे में मौलाना तारिक जमील ईद की बधाई देते हुए कहा कि सलीम भाई आप वाकई बहुत खुशनसीब इंसान हैं जो आपको सलमान खान जैसा फरमाबरदार बेटा मिला.
मैं सलमान खान का फैन हो गया जब मुझे सलमान भाई के बारे में सोएब अख्तर ने दो खूबियां बताया जिसमे पहली खूबी यह है कि सलमान अपने माँ-बाप के सामने नौकर की तरह रहते हैं अपने माँ-बाप की हर बात मानते हैं और अल्लाह ऐसे लोगों को हमेशा जन्नत नसीब करता है सलमान भाई आप बेहतरीन मुसलमान हैं।
दूसरी बात की सलमान बहुत बड़े सखी हैं और सखी से अल्लाहपाक बहुत मोहब्बत करता है आप जितने सखी होंगे अल्लाह पाक उतनी ही मोहब्बत करता है।
इसके बाद क्या था देखते ही देखते तेजी से वायरल होने लगे मौलाना तारिक जमील उनके फैंस ने कुछ इस तरह किया रियेक्ट
एक यूजर ने कहा तुझे ग़ैब से चिट्ठी आती है जो तुझे पता है कि ये जन्नती है? तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि अरे भाई आपको कैसे पता कि ये जन्नती है अरे ये कमीना बहुत बड़ा गुस्ताख़ है। ऐसे ही कई फैंस ने जवाब दिया और ये सिलसिला ऐसे ही बढ़ता गया।
आप क्या कहते हैं सलमान खान और मौलाना तारिक जमील के बारे में हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।