क्या आपको पता है तारक मेहता का उल्टा चस्मा के एक एपिसोड की कितना फ़ीस लेते है , बापू जी और बबिता

tarak

टीवी का पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी चर्चित है. इसके हर किरदार ने उनके दिल में खास जगह बनाई है. जेठालाल और बबीता जी कीटीवी पर आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 10  साल पूरे कर चुका है। हर्षद जोशी, धर्मेश मेहता, धीरज पलशेकर, मालव सुरेश राजदा द्वारा निर्देशित शो में कई आयु वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय है। COVID-19 लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग बंद हो गई थी

लेकिन अब इसे दोबारा शुरु किया गया है और दर्शक वापस अपने पसंदीदा किरदारों को टीवी स्क्रीन पर देखने को लेकर उत्साहित हैं। अक्सर कई फैंस में यह जानने की इच्छा भी होती है कि उनके पसंदीदा शो के कलाकारों को उनके काम के लिए कितने पैसे मिलते हैं। उनकी संपत्ति को लेकर कई खबरें भी वायरल होती हैं। आइए मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर आपको बताते हैं कि तारक मेहता शो का कौन सा कलाकार कितने पैसे कमाता है।

इन लोगो के पास है इतनी संपत्ति 

दिशा वकानी (​दयाबेन): दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा शो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अदाकारा हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 37 करोड़ रुपए है।

दिलीप जोशी (​​जेठालाल): दयाबेन के पति, जेठालाल अका दिलीप जोशी भी इस शो में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले अभिनेता हैं। खबरों के अनुसार उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपए मिलते हैं।

अमित भट्ट (जेठालाल के पिता ​​चंपक लाल): उनकी नेटवर्थ को लेकर तो ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन कई वेबसाइटों के अनुसार उन्हें प्रति एपिसोड 70,000-80,000 रुपए मिलते हैं।

शैलेश लोढ़ा (​​तारक मेहता): अभिनेता की कुल संपत्ति $ 1 मिलियन है जोकि रुपए में 7 करोड़ बैठती है।

मुनमुन दत्ता (​​बबीता जी): बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन को प्रति एपिसोड 35 हजार से 50 हजार रुपए मिलते हैं।

मंदार चंदवाडकर (​आत्‍माराम भिड़े): गोकुलधाम सोसाएटी के एकमेव सेकेटरी प्रति एपिसोड 80,000 रुपए कमाते हैं।

तब जेक तारक लाल मेहता का शो इतना पॉपुलर हुआ है । एक दिन की इन लोगो की कमाई 28000 से 80000 हजार तक की होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top