पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस के बारे में कौन नहीं जानता, हमेशा से विरेन्द्र सहवाग और सोएब अख्तर के बिच में थोड़ी अटपट सी रहती है दोनों एक दूसरे की चुटकी लेते है , मगर इस मामले में सोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग से नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही एक्टर फहाद मुस्तफा को चैलेंज दिया था।
कुछ दिन पहले शोएब ने ट्विटर पर पाकिस्तान के एक्टर फहाद मुस्तफा को चैलेंज दिया था कि वे उनकी छह गेंदों को खेल कर दिखा दें तो वो उन्हें एक मोटरसीकल दान करेंगे सोएब अख्तर हलाकि उनके ट्वीट का फहाद मुस्तफा कोई जबाब नहीं दिए है , मगर क्या ऐसा कर पाएंगे रावल पिंडी एक्सप्रेस अरे 6 बल में क्या कोई बॉल बैट का किनारा भी नहीं लेगी ।
Here we go, aik aur challenger aaye hain. Kheriyat hai @sayedzbukhari ?? https://t.co/nmJDmH4Cxs
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 1, 2021
सोएब अख्तर के चैलेंज को फहाद मुस्तफा तो नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पूर्व स्पेशल असिस्टेंट (प्रवासी पाकिस्तानी मामले) सैयद जुल्फिकार बुखारी बीच में कूद पड़े. उन्होंने कहा की हम आपका चैलेंज स्वीकार करते है
I’ll accept your challenge🏏 https://t.co/F8kYTLIj6q
— Sayed Z Bukhari (@sayedzbukhari) June 1, 2021
इस ट्वीट के बाद सोएब को हैरानी हुई और वह बोले हेयर वी गो, एक चैलेंजर और आए हैं, खैरियत है?