सोनू सूद एक ऐसा नाम जो की सबके दिलो की धड़कन बन सा गया है । बॉलीवुड में सोनू सूद की फैन फॉलोइंग खूब है. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वे जब घर से बाहर निकलते हैं तो उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. सोनू इस सब से भागते नहीं बल्कि हर चाहनेवाले से मुलाकात करते हैं. बीते दिन जब सोनू अपने घर से निकले तो एक महिला उनसे मिलने आई थी. महिला सोनू को राखी बांधना चाहती थी.
सोनू को महिला ने बांधी राखी जताया प्यार ।
सोनू सूद के फैन हमेशा सोनू सुदे को इतना दिल से मानते है । कोई पोस्टर पे दूध चढ़ाया तो कोई पैर छूना चाहता है । ऐसे में एक महिला सोनू सुदे को राखी बांधना चाहती थी । ऐसे में सोनू सूद (Sonu Sood) ने महिला की बात मानी और राखी बंधवाई. सोनू को राखी बांधने के बाद महिला खुश हो गई और सोनू के पैर छूने लगी. सोनू ने तुरंत ही महिला को रोका और कहा कि वे ऐसा न करें.
अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू सूद की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, फैंस को सोनू का अंदाज तो हमेशा पसंद आता है, लेकिन इस बार जिस तरह से सोनू सूद हाथ जोड़ कर महिला को समझाया है वो फैंस को भा गया. और जमकर सोनू सूद की तारीफे की जा रही है ।