यह घटना तेलंगाना राज्य की है जहा पर एक किसान हल ही में ख़रीदे अपने जम्में को समतल करने के लिए जुटा हुआ था तभी उसको मिला कुछ ऐसा की होश उड़ गए ।
तेलंगाना के जनगांव जिले के पेमबर्थी में एक किसान की आंखें तब चमक उठीं जब गुरुवार को एक बंजर ज़मीन के समतलीकरण के दौरान सोने से भरा बर्तन खनखना उठा. अपने 11 एकड़ जमीन का लेवलिंग करा रह था तभी अचानक से उसे बर्तन की खनक की आवाज आई उसको देखा गया तो 5 किलो सोने के बेशकीमती आभूषण का खजाना मिला । जिसको देख के बवाल सी मच गई ।
कहाँ से आया इतना लम्बा खजाना बंजर जमीन में
लोगो का मानना यह है की यह ख़ज़ाना काकतीय वंश का है. काकतीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल थी. जनगांव पूर्व में वारंगल का हिस्सा था और हाल ही में अलग ज़िला बन किसान नरसिम्हा को लगभग 5 किलो सोने के बेशक़ीमती आभूषण मिले. इनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. हलाकि जंगल में ख़ज़ाने की बात आग की तरह फैल उठी और सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. प्रशासन के लोग भी आनन फ़ानन में मौके पर पहुंच गए और जाँच पड़ताल शुरू कर दी. सोना को लेकर प्रश्न के निरिक्षण कक्ष में भेज दिया ।किसान ने यह जमीन पिछले महीने में ही खरीदी थी ।