बाईसेक्शुअल क्या इस शब्द के बारे में आप जानते है । इसका अर्थ होता है की ऐसी महिला जिनको पुरुष तथा महिला दोनों के ऊपर आकर्षित रहती है ऐसे लोगो को बाईसेक्शुअल कहा जाता है । आपको यह जानकर हैरानी होगी की सोफी टर्नर को की प्रियंका चोपड़ा की जेठानी है और निक जोनस की भाभी है । वो आजकल सुर्खियों में छाई हुईं हैं। उसकी वजह बनी है उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी उन्होंने प्राइड मंथ के सेलिब्रेशन पर एक पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि ‘ना टाइम स्ट्रेट है और न ही मैं’। इस पर लोगों ने उनके बाईसेक्शुअल होने के कयास लगाने शुरू कर दिए। उनकी इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। बता दें कि सोफी निक जोनस के भाई जो जोनस की पत्नी हैं और उनका एक बेटी भी है।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की मैं आत्मा से प्यार करती हूं, ना कि जेंडर से और इसके बारे मैंने पूरी जिंदगी अकेले रहने के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है। मुझे लगता है कि एक बार आपको सही इंसान मिल जाता है तो आपको पता चल जाता है। मुझे लगता है कि मैं उम्र से ज्यादा मेरी आत्मा की उम्र है। मुझे लगता है कि मैं बहुत जी चुकी हूं। मैं कई लड़कों से मिली हूं, मैं कई लड़कियों से मिल चुकी हूं। मैं 22 साल का फील ही नहीं करती। मुझे 27 या 28 साल का फील होता है। हर कोई एक्सपेरिमेंट करता है। मैं एक आत्मा से प्यार करती हूं न कि जेंडर से