आए दिन सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, कुछ सांप बिना जहर के भी होते हैं, कुछ सांप काफी बड़े विशाल होते हैं, आप सभी ने इंडिगो सांप के बारे में तो सुना ही होगा, यह एक ऐसा सांप है जो बिलों पर हमला करता है और दूसरे अन्य सांपों को अपना शिकार बनाता है, यह गाढे नीले रंग का होता है, यह सांप दक्षिण उत्तरी अमेरिका मेक्सिको में अधिकतर पाया जाता है, आज के इस वीडियो में इंडिगो सांप अजगर सांप को निगलता हुआ नजर आ रहा है।
इंडिगो सांप ने अजगर का किया शिकार, जिंदा निगला
वैसे तो इंडिगो सांप जहरीला नहीं होता है, इसका पसंदीदा भोजन ‘चूहा’ ‘मेंढक’ ‘छोटे-छोटे जानवर के बच्चे’ ‘चिड़िया’ ‘मछली’ तथा अन्य सांप है, जहरीला ना होने के बावजूद भी यह जहरीले सांपों को भी आसानी से निगल लेता है। हाल ही में आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक इंडिगो सांप जो दिखने में काफी खतरनाक लग रहा है और करीबन 7 से 8 फीट तक लंबा है, जंगल में यह रेंगता हुआ अपना शिकार ढूंढ रहा है, तभी सामने से एक अजगर इंडिगो सांप के करीब आता है, अजगर इंडिगो सांंप को देख भीड़ जाता है, दोनों में बेहद खतरनाक लड़ाई हो रही है, दोनों एक दूसरे के जान के प्यासे बन गए हैं, लेकिन इस जंग में अजगर हार जा रहा है, इंडिगो सांप अजगर को अपने मुंह में दबोच कर धीरे-धीरे करके इतने बड़े विशाल अजगर को जिंदा निगल जा रहा है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “ojatro” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 2.8 करोड़ व्यूज और 80 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इंडिगो सांप ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।