बत्तख से पंगा लेना सांप को पड़ा भारी, एक ही सेकेंड में पलट गया सारा खेल

सांप और बतख की लड़ाई

दुनिया में अगर सबसे खतरनाक कोई जानवर है तो वह है सांप, शाम का नाम सुनते ही हर व्यक्ति काम जाता है उससे दूरी बना कर रखना चाहता है। इंसान तो इंसान जानवर भी सांप से दूरी बना कर रखना चाहते हैं। कई बार तो सांप अपने से बड़े बड़े जानवरों को मौत के घाट उतारने की क्षमता रखते हैं। अभी हमें सोशल मीडिया पर सांप से संबंधित एक काफी मजेदार वीडियो देखने को मिला। वैसे तो हर व्यक्ति जानता है कि बटक एक शांत जीव है परंतु पानी में रहने वाला एक सांप उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश में लगा, परंतु पासा कैसे पलटता , इसे हम इस वीडियो में देख सकते हैं।

हम देख सकते हैं की एक बत्तख पानी के किनारे आराम फरमा रहा था। तभी वहां पानी में रहने वाला सांप आ पहुंचा। सांप ने जब उससे खाने की कोशिश की शुरू में तो बतख शांत रहा पर जब सीमा से बाहर होने लगा तब उसने उस पर पलटवार किया। सांप जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगा पर बतख ने उसे पूछ पकड़ कर खाना शुरू किया। बत्तख उसको ऐसे ही खा रहा था मानो वह नूडल्स खा रहा हो। वही साथ भागने की काफी कोशिश करता रहा परंतु बतक ने उसे इतनी जोर से पकड़ा था कि वह अपने को बत्तख से नहीं छुड़ा पाया।

देखें वीडियो – 

इस वीडियो को आशुतोष तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जहां काफी लोगों ने इस वीडियो को देखा तथा पसंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top