आईएएस सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खिचिये वह उतना ही छोटी होती जाएगी?

आईएएस की परीक्षा के बारे में कौन नहीं जानता, आईएएस की परीक्षा को पास करना हमारे देश के सभी युवाओ का सपना होता है। भारत में हर साल कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन होता है. लेकिन इनमें से कुछ परीक्षाओं में जबरदस्त हौड़ देखने को मिलती है. ऐसी ही परीक्षा है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा परीक्षा. देश में कोटा, पटना, इलाहबाद, मुखर्जी नगर और राजेन्द्र नगर कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां अभ्यर्थियों की भीड़ लग जाती है, जो इस परीक्षा को पास करने का जुनून रखते हैं.आईएएस की परीक्षा के मुख्यतः तीन भाग में बनता गया है। आईएएस की परीक्षा के पहले चरण में प्री परीक्षा दूसरे में मुख्य परीक्षा और इसका सबसे महत्वपूर्ण भाग इंटरव्यू होता है। जिसके द्वारा आपके तार्किक क्षमता को और आपके कठिन समय पर निर्णय लेने की क्षमता को पहचाना जाता है। आइये जानते पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न के उत्तर-

सवाल 1 : क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?
जवाब 1 : जी हां, आदमी रात में सोएगा।

सवाल 2 : वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?

जवाब 2 : अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सवाल 3 : लड़की सलवार के नीचे क्या पहनती है?
जवाब 3 : सैंडल

सवाल 4 : पहला राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया था?
जवाब 4 : 28 फरवरी, 1909 को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था।

सवाल 5 : राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट कौन है?

जवाब 5 : राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह है।

सवाल 6 : किस देश में सफ़ेद हाथी सबसे ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं?
जवाब 6: थाईलैंड

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खिचिये वह उतना ही छोटी होती जाएगी?

जवाब- सिगरेट 

सवाल 8 : ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लोग खाते हैं, पीते भी हैं, और जलाते भी हैं?
जवाब 8 : नारियल

सवाल 9:  किस देश में इन्कम टैक्स नहीं लगता है?
जवाब 9:  सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, कतर, में इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।

सवाल 10 : ऐसी कौन सी चीज़ है लड़के खाते हैं और लड़कियां पहनती हैं?
जवाब 10 : लौंग।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top