आईएएस इंटरव्यू सवाल – ऐसा कौन सा काम है जो लड़किया हर रोज अपने पति या बॉयफ्रेंड से करवाना चाहती है,और वो यह काम नहीं करना चाहता?

ias

यूपीएससी परीक्षा का हर साल देश में आयोजन किया जाता है और देश के ज्यादातर नौजवानों का ये सपना होता है कि वो पढ़-लिखकर आईएएस-पीसीएस आफिसर बनें. प्रत्येक साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और फिर इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं.

हालांकि देखने में आता है कि इनमें से कुछ ही उम्मीदवार परीक्षा में पास हो पाते हैं. तो वहीं कोई प्रारंभिक परीक्षा से बाहर हो जाता है तो कोई मुख्य परीक्षा से. और साक्षात्कार की बात की जाए तो सबसे कठिन चरण यही होता है.

साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान के अलावा मानसिक क्षमता को भी परखा जाता है. इस दौरान उम्मीदवार से अजीबो-गरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिससे अच्छों-अच्छों का दिमाग घूम जाता है. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं. यदि आप भी आईएएस की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ऐसे सवालों का जानना बेहद ज़रूरी है।

सवाल : भारत की कौन – सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी ?
जवाब :द्वितीय पंचवर्षीय योजना में

सवाल : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आवासीय क्षेत्रों में अधिकतम ध्वनि सीमा कितनी हो सकती है?
जवाब :55 डेसीबल

सवाल : टेलीफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करने पर कोन सा अंक आएगा?
जवाब : जीरो

सवाल : राजेश अपने साथ बैठी हुई महिला को बताता है, कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो बताये उस महिला का राजेश से कोन सा सम्बंध है?
जवाब : बहन

सवाल : राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब : दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)

सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति, वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है। संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है।

सवाल : क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?
जवाब : जी हां, आदमी रात में सोएगा।

सवाल : वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?

जवाब : अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
जवाब : राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य

सवालः ऐसा कौन सा काम है जो लड़किया हर रोज अपने पति या बॉयफ्रेंड से करवाना चाहती है,और वो यह काम नहीं करना चाहता?
जवाबः शॉपिंग करना

ऐसे ही ट्रिकी सवाल हम हर बार आपके लिए लेके आते रहते हैं आप हमारे वेबसाइट पर देखेंगे कि हम आपके लिए ऐसे ही हज़ारों सवालों के पिटारे रखें हुए हैं। और अगर आपने ये पढ़ लिए हैं तो आगे भी और ऐसे ही सवाल जो आपके परीक्षा में भी आ सकते हैं पढ़ लें तस्सकि अगर आपसे पूछे जाएं तो आप भी आसानी से जवान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top