नशा में शराब वाकई में सबसे ख़राब नशा है ।कई बार आपने यह देखा होगा कि शराब पीने के बाद कुछ लोग इतने बेसुध हो जाते हैं कि उन्हें पता भी नहीं होता कि वह क्या कर रहे हैं. लेकिन जब उनकी आंख अगले दिन खुलती है तो उन्हें अपनी गलतियों का एहसास होता है. कुछ ऐसी ही एक घटना एक लड़की के साथ हुई, जब वह शराब पीने के बाद रात को सोई, लेकिन जब वह आधी रात को उठी तो उसने जो देखा वह कोई भी देखकर हैरान रह जाएगा.
अपने फ्रेंड के घर से पार्टी करके आयी एक लड़की रविवार की रात पार्टी में शराब पीकर घर आई और नशे में धुत होकर सो गई, लेकिन जब अचानक आधी रात उठी तो उसने अपने बिस्तर में एक अनजान विशालकाय कुत्ते को पाया. और वह कुत्ता देखने में इतना खतरनाक रूप का दिख रहा था मानो की भेड़िया है । जब वह कुत्ता को देखी तब वह लड़की काफी हैरान रह गई ।
हलाकि इस घटना में लड़की को कुत्ते ने कोई नुकशानि नहीं पहुंचाया मगर वह डर के कांप रही लड़की ने किसी तरह से उस विशालकाय कुत्ते को अपने हिसाब से हैंडल कर दिया 28 साल की मिया फ्लिन (Mia Flynn) ने घर जाने से पहले रविवार रात एक दोस्त के घर पर शराब की तीन बोतलें पी डाली. उसके बाद बाद जब वह अपने घर पर जाकर सोई और आधी रात को उठी तो उसने देखा कि हस्की प्रजाति का अनजान विशालकाय कुत्ता उसी के बिस्तर पर बैठा हुआ था
हलाकि उसने विडिओ बनाया हुआ स्नैपचेप पे शेयर किया तो कुत्ता के मालिक की पहचान हो गई और वह कुत्ता बहक के घर से चला गया था । और वह कुत्ते को लेकर चला गया ।