आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन गया है , जोकि अच्छी तथा बुरी दोनों दशाओं में आपको जानकारी ग्रहण कराती है. सोशल मीडिया पर हर रोज मनोरंजन से लेकर न्यूज़ तक, शिक्षा से लेकर हमको संपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा मिल जाती है.
इसी बीच सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम साईट एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला खाना खा रही है उसके खाने का स्टाइल काफी तेज है. जिस कारण यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, महिला बहुत जल्दी में खाना खा रही है यही नहीं, चार बार का निवाला एक बार में मुंह में डाल रही है.
कैसा रहा लोगों का रिएक्शन.
शादी के माहौल में ज्यादातर महिलाएं अपने सिंगार में जुटी रहती है वो सोचती हैं कि मैं कितना सिंगार कर लूं की सुंदर दिखने लगूं. ऐसे में ही एक महिला सिंगार करने के बाद खाने पर टूट पड़ी और अफरा-तफरी में काफी तेज खाना खा रही थी तभी अचानक से फोटोग्राफर कैमरा लेकर आ गया कैमरा को देखते हुए महिला का हालत खराब हो जाता है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है
इस वीडियो को लोग अब तक बहुत लाइक किए हैं.और बहुत पसंद किए हैं और यह वीडियो मनोरंजन के लिए बहुत अच्छा है. आशा हैं आप यह वीडियो देखेंगे तो अपने आप की हंसी को तो नहीं रोक पाएंगे. आइए देखते हैं कैसा है वीडियो
View this post on Instagram