शादी के समय में खुशियों के माहौल में ऐसा होना स्वाभाविक है. क्योंकि हर कोई शादी में गिफ्ट देते हैं, और उसमें कभी-कभी अटपटा गिफ्ट भी दिया जाता है खासकर दूल्हे और दुल्हन के दोस्त लोग देते हैं. जिससे उनका बीच सभा में खिंचाई किया जा सके. ऐसे ही एक शादी में दुल्हन को एक गिफ्ट मिला जो कि काफी अनोखा था और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है. जहां पर कोई भी वीडियो कभी भी वायरल जाता है.एक वीडियो इसी प्रकार से वायरल हुआ है जिसमें शादी का माहौल में दुल्हन को ऐसा गिफ्ट मिलता है जो कि दुल्हन देखकर शर्मा जाती हैं. यही नहीं यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम, फेसबुक, और यूट्यूब, तीनों पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दोस्तों के हरकतों से काफी फनी वीडियो माना जा रहा है. तो आइए देखते हैं कि किस प्रकार का है वीडियो.
View this post on Instagram
दरअसल इस वीडियो में आप देख रहे हैं. शादी के स्टेज के समय दुल्हन को गिफ्ट दिया गया औऱ, उसको खोलने को बोला गया. सभी की बात मानते हुए दुल्हन ने गिफ्ट को खोल दी तो गिफ्ट में से चिमटा,बेलना तथा खाना बनाने वाला कुछ प्रमुख वस्तु इस गिफ्ट में थी जिसे देखकर दुल्हन शर्म से लाल हो गई.