अंग्रेजी टीचर को स्कूल की बच्ची ने सिखाया देसी डांस, वायरल वीडियो

School girl taught desi dance to English teacher

सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें आप एक सरकारी टीचर और उन्हीं के क्लास की एक छात्रा को क्लास में डांस करते हुए देखेंगे। इस प्यारे से वीडियो को शिक्षिका मनु गुलाटी ने अपने ट्विटर पर अपलोड किया है। जहां उन्होंने दिखाया कि कैसे वह दिन के अंत में अपने छात्रों के साथ मस्ती करती हैं।

क्लास में स्टूडेंट ने किया खूबसूरत डांस

शिक्षिका ने ट्वीट किया छात्र शिक्षक पढ़ना पसंद करते हैं। उन्हें अपनी भूमिका बदलना पसंद है। मैम आप भी करो मैं दिखाऊंगी अंग्रेजी का क्लास खत्म होने के बाद हरियाणवी गाने पर हमारे स्कूल के दिन के अंत की एक झलक। इसके साथ उन्होंने दो हैशटैग #my student my pride #delhi government school भी यूज़ किया है।

वीडियो में आप देखेंगे अंग्रेजी टीचर अपने छात्रा के साथ क्लास में हरियाणवी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद क्लास में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है। अंग्रेजी टीचर को अपने साथ डांस करने के लिए अनुरोध करती छात्रा उनकी डांस करने में मदद करती है। वही वह उन्हें ठुमका स्टेप भी बताती है। जिसे कॉपी करके शिक्षिका करती भी हैं। इस प्यारे से वीडियो को 59k व्हिच और 28 और लाइक मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top