SBI बैंक ने बदले अपने कई नियम, यदि आप का खाता भी है स्टेट बैंक में तो अवश्य जाने।

SBI

देश में बढ़ते कोरोना की स्तिथि के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  ने बड़ा ऐलान किया और इस दौरान बैंक ने अपने कारोबार के टाइम में काफी बदलाव किये है ।कोरोना काल  में बैंक के ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों  को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ा फैसला किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखायें अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी.

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बहुत जरूरी हो तभी ब्रांच जाएं। और ज्यादा तर हो सके तो YONO SBI का स्तेमाल करे । इसके साथ ही बैंक अपने 50% स्टाफ के साथ काम करेगी । और बैंक केवल चार दिन तक खुली रहेगी । यदि  आप स्टेट बैंक से सम्बंधित कोई जानकारी लेना चाहते है तो SBI ने अपना एक टोलफ्री नंबर जारी किया है ।

SBI ने जारी किए टोल फ्री नंबर

SBI ने ट्वीट में लिखा, ‘घर पर सुरक्षित रहें, हम आपकी सेवा करने के लिए वहां हैं. SBI आपको एक संपर्क रहित सेवा प्रदान करता है जो आपकी तत्काल बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा. हमारे टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें.’ इन नंबर पर कॉल करके कस्टमर्स किन-किन सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं. वीडियो के मुताबिक, अकाउंट बैलेंस और लास्ट 5 टांजैक्शन, ATM को बंद या चालू करना, ATM पिन या ग्रीन पिन जेनेरेट करना, नए ATM के लिए अप्लाई करने के लिए इन टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं

 

पहला दिन – कैश निकालना और जमा करना

दूसरा दिन –  चेक से सम्बंधित काम के लिए 

तीसरे दिन – RTGS ड्रॉफ्ट तथा NEFT से सम्बंधित कार्य होंगे ।

चौथे दिन – सरकारी चालान से जुड़े काम होंगे ।

इसके साथ ही बिना मास्क के शाखा में प्रवेश करना वर्जित है । और ऐसे में आपको शाखा के अंदर जाने के लिए मास्क बहुत जरुरी है । और अंदर जाने से पहले आपको अपना हाथ सेनेटाइज करना होगा 

 

 

KYA 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top