धन-दौलत के बावजूद इस गांव के लोग कभी नहीं पहनते कपड़े, पर्यटकों पर भी लागू है ये नियम, बेहद दिलचस्प है कारण?

nange log

दुनिया में अजीबो-गरीब लोग और जगहें भी होती है। सब जगह के अपने नियम कायदे कानून होते हैं। आज हम जिस बारे में बात कर रहे हैं वो सुनने में बड़ी ही अजीब लगती है पर सच भी है। ब्रिटेन की एक ऐसी जगह जहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं।

धन-दौलत के बावजूद इस गांव के लोग कभी नहीं पहनते कपड़े, पर्यटकों पर भी लागू है ये नियम, बेहद दिलचस्प है कारण?

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में स्थित गांव जिसका नाम स्पीलप्लाट्ज है। तकरीबन 85 सालों से इस गांव के लोग बिना कपड़ों के ही रहते हैं। ऐसा नहीं की यहां के लोगों के पास धन दौलत नहीं है। सम्पत्ति और धन दौलत से परिपूर्ण होने के साथ साथ यहां के रहवासी शिक्षित भी है। लेकिन, इसके बावजूद बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरुष सभी बिना कपड़ों के ही रहते हैं।

बड़ी बात ये है कि ऐसा करने में किसी को भी असहज नहीं लगता।

रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव की खोज साल 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी।जब उन्होंने इस गांव की खोज की तो फैसला किया कि वह चकाचौंध की दुनिया से दूर इस गांव में अपना जीवन बिताएंगे। इस गांव में पब, स्वीमिंग पूल, क्लब की भी व्यवस्था है। इतना ही नहीं जो लोग इस गांव को देखने आते हैं उन्हें भी इन नियमों का पालन करना पड़ता है।

‘ठंड में कपड़े पहन सकते लोग’

हालांकि, अगर सामान लेने के लिए कोई भी शहर या कहीं और जाता है तो कपड़े पहनता है। वहीं, लौटते ही सब बिना कपड़ों के हो जाते हैं।इसके अलावा जब ज्यादा ठंड पड़ती है तो लोगों को कपड़े पहने की आजादी है. या फिर किसी और कारण से किसी को कपड़े पहनने की इच्छा होती है तो वह पहन सकता है। वहीं, लोग इस तरह से आपस में घुले मिले हैं कि उन्हें इस बात को लेकर बिल्कुल ही तकलीफ नहीं होती कि वह बिना कपड़ों के हैं।

कई सामाजिक संस्थाओं ने इस का विरोध भी किया। लेकिन, बाद में यह बंद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top