सपने में भगवान को देखने का क्या मतलब है …जाने सपनों का रहस्य….

sapna

सपना तो आना एक आम बात है और अक्सर हर किसी को सपना आता है और सपने में कई सारी चीजें दिखाई देती हैं कभी किसी को सपने में छिपकली दिखाई देती है तो कभी किसी को सपने में जलता हुआ आग दिखाई देता है कभी सपने में किसी को पानी दिखाई देता है।ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो हमें सपने में दिखाई देती हैं लेकिन हम उन सपनों का अर्थ नहीं जानते। सपने में कभी कभी भयावह परिस्तिथि भी दिख जाती है जिससे आप डर भी जाते है। यदि ऐसा आपके साथ होता है तो अगर आपने साने से पहले डरावने सीरियल या फिल्में, बहुत हिंसक वीडियो आदि देखे हैं तो इनके कारण बुरे सपने आ सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि सोने से पहले इस तरह के कार्यक्रम न देखें। जिससे आप भयभीत हो जाये । आइये जानते है यदि आपको सपने में भगवान दिखते है तो क्या होता है ।

सपने में भगवान को देखने का क्या मतलब है।

आइए जाने आज सपने में अगर भगवान के अलग-अलग रूप दिखाई दे तो उन सब के क्या अर्थ होते हैं। अगर आपके सपने में आपको भगवान विष्णु नजर दिखाई देते है तो इसका अर्थ होता है कि जल्दी आपकी जिंदगी मैं कोई अच्छा कार्य होने वाला है जिससे आपकी जिंदगी बदल जाएगी। अगर सपने में मां लक्ष्मी के दर्शन होते तो इसका अर्थ होता है कि आपको जल्दी ही पैसा मिलने वाला है अगर सपने में आपको शिवलिंग दिखता है तो यह काफी शुभ होता है और अगर आपको सपने में भगवान राम दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि आपको अपने कार्य में जल्द ही सफलता मिलने वाली है। अगर सपने में मां दुर्गा नजर आती हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप की बीमारी बहुत जल्द ही ठीक होने वाली है और आप पूरी तरीके से स्वस्थ होने वाले हैं और अगर सपने में भगवान कृष्ण नजर आते हैं तो आपको प्रेम में सफलता मिलने वाली है और अगर आपको मां सरस्वती दिखती हैं तो इसका अर्थ है कि आप परीक्षा में पास होने वाले हैं।

तो आपने अपने सपने में किस भगवान के दर्शन किए कमेंट कर हमें जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top