आईएएस इंटरव्यू सवाल- वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?

लोक सेवा संघ आयोग यूपीएससी की परीक्षा को पास करना उम्मीदवार के लिए कोई अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती. इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी कड़ी से कड़ी मेहनत उठानी पड़ती है हम आपको बता दें यूपीएससी परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार आईएएस तथा आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाते हैं. आईएएस की परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है पहला और दूसरा लिखित परीक्षा और अंतिम भाग इंटरव्यू का होता है.

आईएएस इंटरव्यू सवाल में पूछे गए प्रश्न हमेशा सुर्खियों में आते हैं. जो उम्मीदवार पर तार्किक क्षमता को पहचानने में काफी मदद करते हैं आईएएस के इंटरव्यू के दौरान  सवाल पूछ कर बस उम्मीदवार को भ्रमित करके इंटरव्यू लिया जाता है. आइए देखते हैं पिछले इंटरव्यू के दौरान कुछ भ्रमित करने वाले प्रश्न और उनके उत्तर.

सवाल : वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार  आता है?

सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल : वह कौन सा देश है जहा सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब : नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है, इसलिए इसे country of midnight sun कहा जाता है।

सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?
जवाब : डिनर

सवाल : वह कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है?
जवाब : बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदा जाता है।

सवाल : सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले है उसमे उतने ही मिनट बाकि है, बताओ घड़ी में कितना बजा है?
जवाब : घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।

सवाल : अगर पृथ्वी उल्टा घूमना शुरू कर दे तो क्या होगा?

जवाब : पृथ्वी अगर उल्टी घूमने लगेगी तो हवाएँ भी अपना रुख बदल देंगीं। धरती का पश्चिमी भाग ठंडा और पूर्वी भाग गर्म हो जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव जलवायु का होगा। आज दुनिया में कुल मिलाकर ४२० लाख किमी^ 2 वाला भाग रेगिस्तान है। अगर पृथ्वी उलटी घूमने लगे तो यह घट कर 310 लाख किमी^ 2 हो जायेगा। हर जगह हरियाली ही दिखाई देगी। सहारा रेगिस्तान पूरा खत्म हो जाएगा। ब्राज़ील और अर्जेंटीना दोनों दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान बन जायेंगे। बदलते हुए जलवायु के कारण अलग अलग के जीव जंतु समुद्र में अलग जगह पर पाए जाएंगे । और शायद जीवन का विकास एक और रूप ले ले।

सवाल : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।

सवाल: वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है? 

जवाब: सपना 

आपको यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अवश्य शेयर करें धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top