जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है जिसके काटने के कुछ ही छड़ बाद इंसान की मृत्यु भी हो सकती है, दिन प्रतिदिन लोग अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पेड़ पौधों को काट रहे हैं जिससे जंगल के सभी जानवर खुद को बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं, उन्हीं में से एक सांप भी है जो खुद को बचाने के लिए अक्सर लोगों के घरों में भी घुस जाता है जिससे लोगों को काफी खतरों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन आज की इस वीडियो में सांपों का भंडार एक कुएं में गिरा हुआ है जिसे गांव के लोगों ने देखकर सांपों का रेस्क्यू करने के लिए फेमस रेस्क्युवर मुरलीवाले हौसला को बुलाया है।
कुएं में घुसकर जहरीले सांपों का किया रेस्क्यू
वायरल हो रहा यह वीडियो अयोध्या जिले का है जहां पर मुरलीवाले हौसला सांपों का रेस्क्यू करने के लिए मौत के कुएं में घुस गए हैं। काफी हिम्मत और हौसला रखते हुए मुरली वाले हौसला कुए के अंदर जाते हैं, अंदर जाते ही इटे में छुपा भारत का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप कॉमन करेल दिखाई देता है जिससे मुरलीवाले हौसला पकड़ते हैं फिर कुछ नीचे जाते हैं तो दूसरा कॉमन करेल सांप दिखाई देता है, दोनों को एक साथ पकड़ कर बैग में पैक कर देते हैं, फिर भयानक कोबरा सांप का रेस्क्यू करने लगते हैं, एक ही जगह पर दो कोबरा सांप होते हैं दोनों नर और मादा होते हैं,
दोनों कोबरा सांप काफी गुस्से में होते है, दोनो तेज आवाज में फुंकार मारते हुए काटने के फिराक में गर्दन उठाकर खड़े रहते हैं, ढेरों मेहनत के बाद मुरली वाले हौसला दोनों कोबरा सांप के मुंह के पास बैग रखते हैं जिसमें दोनों आसानी से अंदर चले जाते हैं इसके बाद कुएं में कुछ मेंढक भी होते हैं जिसे मुरली वाले हौसला अपने हाथों से पकड़ कर दूसरे बैग में पैक कर लेते हैं, करीबन 4 मिनट को पकड़ कर बाहर ले आते हैं। इस तरह अपनी जान पर खेलकर मुरलीवाले हौसला बेजुबान जानवरों की जान बचाते हैं, खुद की परवाह किए बिना इन बेजुबान जानवरों को इनके अंकुरित वातावरण में छोड़कर इन्हें नई जिंदगी देते हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Murliwale Hausla” नमक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 2.1 करोड़ व्यूज और 2 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने मुरलीवाले हौसला के इस खतरनाक रेस्क्यू को देखकर जमकर तारीफ किया है और कमेंट में इनकी लंबी उम्र के लिए कामना किया है।