सांप के काटने के कई कारण होते हैं और इन कारणों से अनभिज्ञ रहते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्या कारण हैं
कुंडली दोष
शास्त्रों की अगर मानें तो किसी को अगर सांप काट लेता है तो यह उस व्यक्ति के कुंडली दोष का कारण मुख्य होता है अगर उसकी मौत सांप के डंसने से हो तो ऐसी परिस्थितियों उस व्यक्ति को किसी भी प्रकार से नहीं बचाया जा सकता है।
सांप के ऊपर पैर पड़ने पर
यदि आप किसी राह से गुजर रहे हैं और उसी राह पर अनजाने में किसी सांप के ऊपर पैर चला जाता है तो सांप आपको काट लेता है इससे भी कभी-कभी इंसान की मौत हो जाती है।
काट लेता है इस
परिवार की रक्षा के कारण
जिस प्रकार इंसान अपने परिवार की रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार जानवर भी अपने परिवारों की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ऐसे ही सांप अपने बच्चों या अपने समूह को बचाने के प्रयास में किसी को भी काट लेते हैं।
पागल सांप
कभी-कभी यह जानवरों की तरह पागल हो जाते और ऐसी स्थिति में उनके पास जो भी जाता है वह उसे काट लेता है। ऐसे समय उनके पास कोई भी जीव हो सांप काट लेता है।
भूख के कारण
कई बार सांप भूखे होते हैं और वह अपनी भूख मिटाने के लिए किसी को भी काट लेते हैं। यदि इस समय आप इनके पास जाते तो यह आपको कांटे ही लेते हैं
जोड़ी के सांप
कभी-कभी ऐसा होता है कि सांप के जोड़े में से किसी एक को इंसान मार देते हैं और दूसरा सांप बच जाता है और वही सांप इंसान को काट भी सकता है मान्यता है कि उस आदमी को सांप कभी न कभी किसी दिन काटता जरूर है।
बचाव की स्थिति में
कई बार सांप को देखकर लोग उसे मारने या पकड़ने का काम करते हैं ऐसी स्थिति में भय और डर के कारण सांप इंसान को डस लेता है।