अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक सनकी यात्री ने हवाई जहाज में सैकड़ों यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डाला. रिपोर्ट के अनुसार वह सनकी आदमी चलते हवाई जहाज से बाहर कूद गया जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई वह सनकी यात्री गिरफ्तार कर लिया गया है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार यात्री यूनाइटेड एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या 5365 में सवार था और फ्लाइट जब उड़ान भरने रनवे पर जाने लगा ठीक उसी वक्त यात्री ने हंगामा करना शुरू किया और इमरजेंसी गेट खोलकर प्लेन से नीचे कूद गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यात्री ने फ्लाइट खुलने के बाद प्लेन में जमकर हंगामा मचाना शुरू किया.
वह कॉकपिट में घुसना चाहता था। आरोपी यात्री दरवाजा खोलकर पायलट तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था दरवाजा खोलने में कामयाब न होने के कारण वह सर्विस डोर खोलकर फ्लाइट से नीचे कूद गया।आरोपी यात्री के इस हरकत से फ्लाइट को इमरजेंसी हालत में रुकना पड़ा और फिर उसे वापस गेट पर लाया गया वही फ्लाइट करीब 3 घंटे तक एयरपोर्ट पर और रही और तमाम जांच के बाद फ्लाइट को दोबारा उड़ान भरने की इजाजत मिले अमेरिका के फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन को यह सारा मामला सौंपा गया है यह दूसरा मामला है जब किसी यात्री ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई हो इससे पहले एक ड्राइवर FedEx कार्गो सुविधा मैं चेन-लिंक बाड़ को तोड़कर हवाई क्षेत्र में चला गया था। पुलिस ने उसकी कार का पीछा किया और उसे हिरासत में ले लिया तब तक वह रनवे पर पहुंच गया था बताया जा रहा है कि उसी वक्त एक फ्लाइट की लैंडिंग होनी थी।