अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक रेस्टुरेंट के इस अजीब नियम से पुरे देश में कोलाहल सा मचा गया है । जब की यह जानबूझ के निकाला गया गया नियम सबके जुबान पर है ।कैलिफोर्निया के मेंडोकिनो में फिडलहेड कैफे के मालिक क्रिस कैसलमैन का मानना है की इस वजह से हमारे लॉक डाउन में हुए नुकसान की भरपाई हो पायेगी । क्यों की कोरोना की वैश्विक महामारी के वजह से लॉक डाउन लगने के कारण हुए नुकसान का हमें बरपाई करने का यही एक रास्ता है ।
इस रेस्टुरेंट के मालिक का कहना है की इस समय कोरोना का महामारी है और इस समय यदि आपको मास्क न लगाना पड़े तो समझ लीजिये की आप अपनी जान खुद जोखिम में डाल रहे है। इस लिए यह रेस्टुरेंट में मास्क लागाने पर लगभग में 5 डोलर ( करीब 365 रुपये ) एक्स्ट्रा भरना पड़ेगा । और रेस्टुरेंट के मालिक का यह भी कहना है की इस कोरोना के महामारी में इतना करना बहुत बड़ी बात नहीं है ।
फिडलहेड कैफे के मालिक क्रिस कैसलमैन का यह भी मानना है की इस समय रेस्टुरेंट में पाबंदिया लागाने के वजह से तो हम हैरान हो गए है कुछ दिन पाबंदिया को हटाके ही देखते है । यह रेस्टुरेंट के मालिक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर यह नियम लगाया है । और यही नहीं बिना मास्क पहने जाने वालो को डिस्काउंट भी दे रहा है।
इसके बारे में आपकी क्या रॉय है , क्या ऐसा करना चाहिए इस खतरनाक महामारी कोरोना में आप अपनी रॉय अवश्य दे ।