16 मार्च 2021 आज के दिन खुलेंगे इन राशियों के भाग्य के सितारे और इनको झेलना होगा परेशानी ।

rashifal

16 मार्च 2021 आज सभी राशियों के जातको के लिए कैसा रहेगा आजका दिन

सभी राशियों का भविष्य फल चंद्र के ग्रह पर आधारित होके12 राशियों का भविष्यफल निकला जाता है ।राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। जिसके द्वारा कैसा रहेगा आपका दैनिक जीवन आज हम आपको बताते है । जिससे आपके रोजगार , व्यापर, सेहत आने वाले शुभ और अशुभ घटनाओ का भविष्यफल होता है ।jane क्या बोलते आज आपके सितारे ।

मेष 

मेष राशि के जातक आज का दिन मिला जुला सा रहेगा ।अपने सब विचारों को एक साथ रखकर सोचें,इससे जो निष्कर्ष निकलेगा ,उससे आपको स्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी  रात में  पत्नी को सेहत से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए ध्यान रखें। आपके कार्यक्षेत्र में आज कुछ परिवर्तन आप के पक्ष में हो सकते हैं, जिससे आपके साथी कर्मचारियों का मूड खराब हो सकता है,

वृषभ 

आज आपका दिन काफी खुशी से भरा रहेगा ।आज आपकी अपने किसी पुराने परिचित मित्र से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक होगी। आर्थिक स्तिथि थोड़ा में सुधर होगा दोपहर के समय कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आप सुख का अनुभव प्राप्त करेंगे

मिथुन 

आज आप के  लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। माता पिता के आशीर्वाद व उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज आपकी पूरी होगी, जिससे परिवार में हर्ष का माहौल रहेगा आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी हाला की आज आपके सीनियर अधिकारियो का सहयोग रहेगा । व्यर्थ कार्यो से बचे  व्यवसाय में व्यस्तता अधिक होगा  ।

कर्क 

आज का दिन आपके मिश्रित रहेगा , लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।व्यवसाय के लिए की गई यात्रा उत्तम लाभदायक रहेगी, जिससे आपको धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं, जो आपके धन कोष की स्थिति को सुदृढ़ करेंगे। व्यवसाय की योजनाओं को गति मिलेगी। आज आपके राज्य मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में आज रूचि बढ़ेगी विद्यार्थयों के लिए अजा का दिन परेशानी भरा होगा ।

सिंह 

आर्थिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन काफी सफल रहेगा ।आज का दिन आपके लिए व्यवस्थाओं के मामले में अनुभव और वृद्धि करने वाला होगा। कारोबार में आज आपकी पहचान बढ़ेगी  आज आप खुश रहोगे भाई बहन का सहयोग प्राप्त होगा

कन्या 

आज विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ेगा  मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। पारिवारिक समस्या आज समाप्त होगी, विपरीत परिस्थितियों में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य भी व्यस्त नजर आएंगे। राजकीय मदद भी मिलेगी। सायंकाल के समय अचानक से धन लाभ होने के भरपूर योग बन रहे हैं। आप सचेत रहे आप का दिन सुखमय रहेगा

तुला 

आज आपको सम्मान प्राप्त होगा अपने कार्य क्षेत्रो में और पुराने उलझे काम सुलझ जायेंगे ।आज आय के नए स्तोत्र सामने आएंगे, जो लोग रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी, लेकिन वाणी पर संयम रखें, तभी आपको विशेष सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यस्तता के कारण आज आपके स्वास्थ्य पर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको विशेष मात्रा में मिलेगा। सायंकाल के समय की गई यात्रा सुखद व लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों के लिए कम्पटीशन करने के लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहेगा ।

वृश्चिक 

आज आपका दिन कुछ विपरीत परिस्थितियों से जूझता नजर आएगा  लेकिन धैर्य रखें और अपनी बोली पर नियंत्रण (control) रखें। आज आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने का दिन आ गया है। आर्थिक पक्ष मजबूत होकर होगा और दिन में वृद्धि करेगा। आज शाम का समय आप अपने परिजनों से भेंट एवं रात्रि में सैर सपाटे व मौज मस्ती का अवसर प्राप्त होगा। संतान के भविष्य के लिए आज कोई नई योजना बना सकते हैं।

धनु 

आज आपका विजय दिवश है यदि कोर्ट कचहरी का अंत होगा और आपको विजय प्राप्त होगा धन का सुख मिलेगा पारिवारिक सुख और यदि रुपये का लें दें संभल के करे ।आज घर की उपयोगी वस्तुओं पर धन खर्च होगा, लेकिन आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही धन व्यय करना होगा

मकर 

आज मकर राशि के जातको के लिए व्यवसाय में कुछ नए परिवर्तन के विचार आएंगे  जो आपके लिए लाभ पूर्ण रहेगा सायंकाल के समय वाहन के खराब हो जाने से धन खर्च बढ़ सकता है। विद्यार्थी यदि किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी। पुत्र व पुत्री के विवाह का प्रसंग आज प्रबल हो सकता है । कुछ भी सोच समझ के कदम उठाये ।

कुम्भ 

आज एकाग्रचित होके अपने कार्यो में फोकस करना होगा ,यदि आज आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो इसके लिए उसके सभी संवैधानिक पहलुओं को गंभीरता से जांच लें, सोच ले और समझ ले नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। जीवनसाथी के अचानक शारीरिक कष्ट होने से भागदौड़ और अधिक धन खर्च की स्थिति आ सकती है।

मीन 

पारवारिक जीवन ख़ुशी से भरपूर रहेगा।  यात्रा हो सकती है। विद्यार्थियों को आज मानसिक व बौद्धिक भारत से छुटकारा मिलता दिख रहा है। शाम के समय कहीं घूमने फिरने की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जिससे आपका दिमाग रिलैक्स रहेगा। आज आपके माता-पिता की सलाह आपके लिए मददगार व उपयोगी सिद्ध होगी, जिससे आप उनके साथ समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में उत्तम धन लाभ के भरपूर योग बन रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top