24 मार्च आज रहेगा इन राशियों के लिए खर्चीला दिन

rasifal

आज 24 मार्च 2021 फाल्गुन मास की बुधवार उदया तिथि का दशमी है  आइये जानते है आज के सभी  राशियों के दैनिक भविष्य के बारे में जानते है । ये रहे समस्त 12 राशियों का भविष्य का दैनिक राशिफल ।

मेष राशि 

आज के दिन आप अपने आप को निखारते हुए मिलेंगे आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा आज दूर  के रिश्तेदार आप से मिलाने आएंगे । आज  आपकी आर्थिक स्तिथि  काफी सुधरती दिखेगी । जीवनसाथी का आर्थिक सहयोग मिलेगा । पारिवारिक सुख मिलेगा

वृष राशि 

आज का दिन वृष राशि के जातको के लिए दिन उत्तम रहेगा आर्थिक लाभ और जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ेगा आजका दिन आपके कारोबार में लाभ होगा व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगा लाभ मिलेगा । आयात निर्यात के लिए उत्तम दिन  और आज आप परिवार के साथ उत्साह पूर्वक रहेंगे ।

मिथुन राशि 

आज मिथुन राशि के जातक के लिए मिला जुला दिन रहेगा । बिजनेश  में चल रही परेशानिया आज दोस्तों को जरिये सही होगा आज आप बहुत खुश रहेंगे । महिलाओ के लिए रहत और ख़ुशी का दिन रहेगा  विद्यार्थियों के लिए उत्तम दिन रहेगा सफलता प्राप्त होगी । आज लाइफ पार्टनर के साथ आप खुश रहेंगे

कर्क राशि 

आज का दिन आपके लिए खुशियों का पहाड़ लेकेआएगा  हलाकि आज आपको अपने सेहत पर ध्यान देने की जरुरत है । एग्जाम के तयारी कर रहे  विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी  आज आप पूरा टाइम जीवन साथी के साथ खुश होके बिताएंगे  घर का माहौल खुशनुमा रहेगा । व्यापर में लाभ होगा । समाज में सम्मान प्राप्त होगा

सिंह राशि 

आज आपके किश्मत के सितारे आपके साथ रहेंगे । ऑफिस  तथा बिजनेसमैन लोगो के लिए लिए आजका दिन लाभप्रद रहेगा  यदि आप नया व्यापर करने की सोच रहे है तो उसके लिए दिन उत्तम दिन विद्यार्थियों के लिए दिन सामान रहेगा

कन्या राशि 

आजका दिन कन्या राशि  वाले जातको के लिए फलदायक होगा  आज आपको अपने घर के बारे में ध्यान देने की जरुरत है अन्यथा पूरा दिन जीवन साथी को मनाने में बीत जायेगा  व्यापर में लाभ होगा  आज थोड़ा सा धन का खर्च होगा इससे आप का दिन मिला जुला सा रहेगा मगर आपको वाणी पर सैयम रखना होगा ।

तुला राशि 

आजका दिन आपके लिए अत्यधिक धन खर्च तथा खुशनुमा रहेगा  आज आपके किसी मित्रो के साथ मुलाकात होगा और आपके लटके काम पुरे होंगे जिससे आप को सब लोग बधाई देंगे और आज आपके निजी समस्या दूर तथा रिश्तो में सुधर आएंगे । जिससे आप खुश रहेंगे  जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा ।

वृश्चिक राशि 

आज आपका दिन शुभ रहेगा पूरा दिन पूजा पाठ में बीतेगा । पुरे परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जायेंगे आज आपका कई दिनों से चल रही समस्याओ का समाधान होगा परेशानिया दूर होगी । विद्यार्धियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा नौकरी के इंटरव्यू का कॉल आ सकता है पढाई में मन लगेगा माता के सेहत में सुधार होगा । व्यवसायो में तथा कार्यो में फायदा होगा जिससे आप खुश रहेंगे ।

धनु राशि 

आज  धनु राशि के जातक  का पूरा दिन माता-पिता सेवा में लगेगा , अपने हाथ से कुछ स्वादिष्ट व्यंजन बनाके आप उन्हें खिलाओगे जिससे परिवार में प्रेम बढ़ेगा सुख के सहानुभूति प्राप्त होगी  विद्यार्थियों के लिए मेहनत करने पर  सफलता मिलेगी  अच्छे और ताजे फलो का सेवन करे स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा ।

मकर राशि 

मकर राशि के जातको के लिए आजका का दिन घर के कामो में ज्यादा बीतेगा जिससे आप पूरा दिन अपने घर पर बिताएंगे व्यापारियों को अचानक अत्यधिक फायदा हो सकता है । आर्थिक पक्ष मजबूत रहेंगे आज आप अपने वाणी पर सैयम रखे बिना वजह किसी पर गुस्सा न करे । स्वस्थ को फिट रखने के लिए ताजे फल का सेवन करे ।

कुम्भ राशि 

कुम्भ राशि के के जातक के लिए आजका दिन बहुत बढ़िया रहेगा । रुके कामो में मित्रो की सहायता से सफलता मिलेगी । दुश्मन डर के दूर भागेंगे आज आप प्रबल होंगे आज आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। आज पैसे के मामले में आप उधार के देने-लेने से बचें। आज आपके रूके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं।

मीन राशि 

आज आप उत्साहित रहेंगे । आजका दिन आप अपने मित्रो के साथ ख़ुशी से बिताएंगे । कारोबारियों तथा व्यवसायों करने वालो  के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। नए नये लोगों के साथ डील पक्की हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top