अपनी लड़ाई में इस बार योगगुरु रामदेव ने अभिनेता आमिर खान को भी खींच लिया, जाने कैसे ।

रामदेव अपने ट्विटर अकाउंट से एक video शेयर करते हुए बोले अगर हिम्मत है मेडिकल माफियाओं में तो आमिर खान से टक्कर लो, video में आमिर खान अपने शो सत्यमेव जयते के एक एपिसोड में डॉक्टर्स से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं video में आमिर खान जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं पर Dr. समित शर्मा के साथ दवाओं के दामों पर बात करते हुए नज़र आ रहे हैं, फिर क्या था इसी का हवाला देते हुए बाबा रामदेव ने एक बार फिर जंग शुरू कर दी,

RAMDEW KA MAI

रामदेव और आईएमए (IMA) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, की कई दिनों से नोकझोक चल रही है एलोपैथ और ऐलोपैथिक को लेके ये मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा, रामदेव भी इस बार आर पार के मूड में नज़र आ रहे हैं।

पहले IMA, अब  FAIMA ने भी भेजा रामदेव को नोटिस

ramdev

इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बाद अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने भी रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा है। FAIMA ने कहा कि बाबा रामदेव ने सस्ते प्रचार के लिए ऐलोपैथी को लेकर निराधार दावे किये, जिसकी वह निंदा करता है। साथ ही FAIMA ने खुले तौर पर रामदेव से अपने दावों के पीछे सबूत देने या फिर माफी मांगने की बात कही। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया। FAIMA ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए और पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDAs) की ओर से रामदेव को कानूनी नोटिस थमा दिया है।

सर्जरी साइंस नहीं स्किल है, अनपढ़ भी कर ले’ एक बार फिर रामदेव ने उन्हें ललकार दिया,

sursery

इस सब के बाद भी बाबा रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ आग उगली है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी चिकित्सा व ऑपरेशन तुम कर लो। ये सब मैं भी जानता हूं गलतफहमी में मत रहना। सरकार ने अगर आयुर्वेद को शल्य चिकित्सा की अनुमति दे दी तो इनके पेट में दर्द हो जाएगा। जिसे शल्य चिकित्सा आती है वो कर सकता है। जोर देकर बाबा रामदेव बोले कि सर्जरी कोई साइंस नहीं बल्कि स्किल्ड है। झबरेड़ा में एक अनपढ़ एक मिनट में शल्य चिकित्सा कर शरीर के किसी भी अंग से गांठ बाहर निकाल देता है और रोगी भी स्वस्थ रहता है। एक दिन शिविर में लाकर उसकी लाइव शल्य चिकित्सा दिखाउंगा। बाबा रामदेव ने कहा कि करोड़ों लोगों के उनके साथ जुड़ने से उनके सपने भी बड़े हैं। देश की शिक्षा भी बदलनी है। आंखों के सामने अपने हाथ से बदलनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top