ड्रामा क्वीन राखी सावंत को कौन नहीं जानता। कोरोना काल में इस वक्त मुंबई के हाल बड़े ही बुरे हैं ऐसे में हर चीज के दामों में बढ़ोतरी है। वहीं आज सब्जियां खरीदने पहुंचीं राखी सावंत ने जब सब्जियों के रेट सुने तो उनकी चीख ही निकल गई।
घर में सब्जियां खत्म हुईं तो आज ड्रामा क्वीन राखी सावंत को सब्जिया और फल लेंने मार्केट पहुंचीं। राखी ने सब्जी लेने के लिए छांट कर पैक करवा ली ।जब बिल का पता चला तो उनके होश ही उड़ गए। उनका बिल था 1650 रुपये। बिल सुनकर गुस्से में तन्नाती हुई राखी सब्जी छोड़कर जाते हुए कहने लगी – ये लोग लूट रहे हैं, कोई भला 1600 रुपये की सब्जी होती है क्या
कोई और सेलेब होता तो शायद कैमरों को देख सब्जियां लेकर चुपचाप वहां से चला जाता।लेकिन राखी सावंत भी राखी सावंत है
भला जानते बूझते कोई उनके साथ धोखाधड़ी करे ये कैसे हो सकता।
ऐसे में राखी सावंत ने छोड़ी सब्जियां और कार में बैठकर शिकायत करती हुईं वहां से चली गईं।वैसे राखी सावंत सही बात को हमेशा खुलकर बोलती है। फिर चाहे किसी को बुरी ही क्यों न लग जाए और यही बात उन्हें औरों से अलग बनाती है।