पीपल के पत्ते तो अपने देखे ही होंगे और पीपल के वृक्ष अपने विशाल काय आकार के लिए जाने जाते है । यह वृक्ष में हवा चलने पर इसकी पत्तियों से तालियों के बजने जैसी आवाज आती है, लेकिन इन्हीं पीपल की पत्तियों के स्वास्थ्य संबंधी कई ऐसे फायदे हैं, जो आपको स्वस्थ रहने में मदद कर सकते हैं। पीपल का वैज्ञानिक नाम फिकस रेलिगिओसा (ficus religiosa) होता है। इसके साथ ही पीपल वास्तु के लिए भी सबसे शुद्ध पेड़ माना गया है ।
बुजुर्गो ने बताया है की स्कन्द पुराण में वर्णित है कि अश्वत्थ (पीपल) के मूल में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में श्रीहरि और फलों में सभी देवताओं के साथ अच्युत सदैव निवास करते हैं। पीपल भगवान विष्णु का जीवन्त और पूर्णत:मूर्तिमान स्वरूप है। भगवान कृष्ण कहते हैं– समस्त वृक्षों में मैं पीपल का वृक्ष हूँ। आइये जाने इन रोगो के लिए रामबाण है पीपल के पत्ते ।
अस्थमा में यह सांस की समस्या से जुड़ी परेशानी होती है, जिसमें फेफड़ों के रास्ते में सूजन और कसाव उत्पन्न हो जाता है। …
पेट दर्द में …
फटी हुई एड़ियों के लिए …
डायरिया की समस्या में …
दांतों के लिए …
हृदय स्वास्थ्य के लिए …
लीवर के लिए …
रक्त को शुद्ध करने में
पीलिया
कफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में
घाव भरने में सहायक
डायबिटीज की समस्या में
त्वचा को स्वस्थ रखने में