दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है, सभी में कोई न कोई कमी जरूर होती है| जब बात बॉलीवुड स्टार्स की आती है, तो हम हमेशा उनके लुक को ही देखते है | हमें बॉलीवुड के सितारों की एक सुंदर और आकर्षक पर्सनालिटी सामने आती है| लेकिन कई स्टार्स में कमी होती है, और इनमे से कई स्टार्स ने तो इन कमियों पर खुलकर बात की है। कुछ अपनी कमियों को अभी भी छुपाते हैं | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे की ऐसे कौन कौन से स्टार्स है, जिनमे कमियां है और इनमे से एक स्टार की तो मौत भी हो चुकी है |
अर्जुन कपूर
आपको बता दें की बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर ने कई बार अपने वजन को लेकर परेशान रहते है | अर्जुन कपूर कुछ समय पहले उनका वजन इतना ज्यादा हो गया था की कई बार कैमरे पर आने से भी बचते थे। लेकिन अब बहुत मेहनत के बाद उन्होंने इससे छुटकारा पा लिया है | अब वे बहुत ही हैंडसम बन गए है ।अर्जुन कपूर मलाइका से सम्बन्ध के कारण काफी सुर्खीयो में बने रहते है ।
अर्शी खान
बिग बॉस के बाद अर्शी खान हॉट और ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती है । वह रोज सोशल मीडिया अकाउंट पर ग्लैमरस फोटो अपडेट करती रहती है । क्या आप ने कभी भी अर्शी खान पर ध्यान गया है, की उनके बाल हमेशा उसामने की तरफ क्यों रखती है । चलिए आपको बता देते है दरअसल अर्शी खान के चेहरे पर एक काला दाग है आपने बालो का इस्तेमाल इस काले दाग को छुपाने के लिए करती है |
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन सबसे हैंडसम एक्टर है। ऋतिक रोशन के लुक्स को दर्शक काफी पसंद करते हैं। दिखने में ऋतिक रोशन बिल्कुल परफेक्ट दिखाई देते हैं | लेकिन उनके एक हाथ में दो अंगूठे हैं। बहुत बार दोनों अंगूठे कैमरे पर भी देखे जाते हैं।
इलियाना डिक्रूज़
एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज को आप जानते होंगे । इलियाना की खूबसूरती और लुक को बहुत ही पसंद किया जाता है, इलियाना ने अपनी गंभीर शारीरिक बीमारी के बारे बताया | यह बीमारी में उनके शरीर का निचला हिस्सा का वजन बढ़ जाता है, यह समस्या उन्हें बचपन से है।
राजकुमार
राजकुमार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता में से एक है | राजकुमार को गले में कैंसर हो गया था। राजकुमार नहीं चाहते थे की किसी को यह पता चले इसलिए डायलॉग बोलते समय गर्दन हिलाते थे क्योकि गर्दन में दर्द नही हो । 3 जुलाई 1996 को कैंसर से राजकुमार का देहांत हो गया ।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने बताया की वह 5 साल से अस्थमा की शिकायत से पीड़ित है, अभी प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में है |