आज के दौर में आप किसी भी शहर में जाएंगे तो घर के सामने कार पार्किंग में कार खड़ी हुई देखेंगे। आज किसी के पास कार होना आम बात हो गया है पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा शहर है जहां हर घर के सामने पार्किंग में कार की जहां हवाई जहाज खड़े रहते हैं।
सुनकर चौक गए ना लेकिन यह सच है अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में अक्सर ऐसा देखा जा सकता है
कैलिफोर्निया में हर व्यक्ति के पास अपनी एक निजी हवाई जहाज है यह सबको हैरान कर देती है इस शहर में लोग ऑफिस या कहीं जाने के लिए हवाई जहाज का प्रयोग करते हैं जिसके कारण इस शहर को हवाई जहाज का शहर भी कहा जाता है।
कैलिफ़ोर्निया शहर में ज्यादा डॉक्टर्स, वकील आदि पेशे से जुड़े हुए लोग रहते हैं और यह लोग हवाई जहाज के बड़े ही शौकीन होते हैं। आप जिस घर के सामने से गुजरेंगे उस घर के पास आपको हवाई जहाज खड़ी मिलेगी।
हवाई जहाज के चलते यहां की सड़कें भी काफी चौड़ी बनी है जिसे रनवे की तरह इस्तेमाल किया ओर है। यहां की सड़कों का भी नाम प्लेन के नाम पर ही रखा गया है। कैलिफोर्निया में एक सड़क है। जिसका नाम बोइंग रोड है।
आज के बदलते दौर में यह आपको थोड़ा अजीब तो जरूर लगेगा लेकिन यह सत्य है मनुष्य सुविधाओं का आदि होता जा रहा है और वह उन सुविधाओं से मिलने वाले आराम को चाहता है।