आईएएस इंटरव्यू सवाल: वो क्या है जो की हमारे पास ही रहती है मगर हम उसे पकड़ नहीं सकते?

आईएएस परीक्षा हमेशा अपने आप में सबसे कठिन परीक्षा होने के लिए मानी जाती है जो कि इस परीक्षा को पास करना हमारे देश के समस्त युवा चाहते हैं.  ठीक उसी प्रकार आईएएस की परीक्षा के लिए हर साल लाखों लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं.

आईएएस परीक्षा को तीन भागों में विभक्त किया गया है पहले और दूसरे में लिखित परीक्षा और तीसरा इसका इंटरव्यू माना गया है जो कैंडिडेट तीनों परीक्षाओं में सफल होता है उसे आईएएस या आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी के पद के लिए नियुक्त किया जाता है. आईएएस इंटरव्यू हमेशा सुर्खियों में रहता है क्योंकि इसे इंटरव्यू में कैंडिडेट के समझने की क्षमता को पहचाना जाता है.  आइए जानते हैं कुछ पर इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्नों के उत्तर..

सवाल : आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब:  22+2/2

सवाल : वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार  आता है?

सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।

सवाल. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती

जबाव. सड़क।

सवाल. औरत का वो कौन सा रूप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता? 

जवाब. विधवा का रूप

सवाल. ताजमहल का निर्माण मुमताज के मरने से पहले हुआ या बाद में?

जवाब. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल वनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।

सवाल. 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?

जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

सवाल: वो क्या है जो की हमारे पास ही रहती है मगर हम उसे पकड़ नहीं सकते?

जवाब: परछाई 

यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर अवश्य करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top