आईएएस इंटरव्यू सवाल – भारत देश का ऐसा कौन सा शहर जहाँ धर्म, सरकार, और पैसा कुछ भी नहीं चलता?

भारत देश का ऐसा कौन सा शहर जहाँ धर्म, सरकार, और पैसा कुछ भी नहीं चलता?

हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है और ये परीक्षा तीन चरणों में करायी जाती है जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है।

बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबो-गरीब होते हैं और इनका जवाब देना अच्छे-अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है और इस इंटरव्यू के द्वारा ही उम्‍मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है। और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछे गये है तो आइये जानते है ऐसे ट्रिकी सवालों के जवाब जिनसे आपको परीक्षा में मदद मिलेगी।

प्रश्न – ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है?

उत्तर – ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रुका हुआ पानी पेट में चला जाए.

प्रश्न – कई बार प्रश्नों में पहेली जैसी भी हो सकती है. जैसे गोल है पर गेंद नहीं है, पूंछ है लेकिन पशु नहीं है, बच्चे इसकी पूंछ से खेलते हैं. बताओ यह क्या है?

उत्तर – इस पहेली का जवाब है गुब्बारा. यह गोल है और इसकी पूंछ पकड़कर बच्चे खेलते भी हैं.

प्रश्न – एक औरत…. साड़ी पहनकर…. की पूजा कर रही थी. दोनों खाली जगहों पर एक ही शब्द आएगा. बताएं वो क्या है?

उत्तर – काली

प्रश्न – वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.
उत्तर  भालू.

प्रश्न – रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?
उत्तर – इंदिरा गांधी.

प्रश्न -भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है.
उत्तर – बिहार और उत्तर प्रदेश.

प्रश्न – लोहा किस तरह बनाया जाता है?
उत्तर – लोहा अयस्क से बनाया जाता है. इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है.

प्रश्न – ऐसी क्या वस्तु है जो आग में नही जलता और पानी में नहीं डूबता?
उत्तर – बर्फ

प्रश्न – टेलीफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करने पर कोन सा अंक आएगा?
उत्तर – जीरो

प्रश्न – एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है. लड़की उस आदमी की कौन है?

उत्तर – लड़की उस आदमी की बेटी है.

प्रश्न – एक लड़की को देख केशव ने कहा, यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती बेटी है. उसका केशव से क्या रिश्ता हुआ?

उत्तर – वह लड़की केशव की बहन हुई.

प्रश्न – सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले हैं, उसमें उतने ही मिनट बाकी हैं. बताओ घड़ी में क्या टाइम हुआ है?

उत्तर – घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.

प्रश्न – अगर दिन में तारे चमकें और रात में सूरज तो बताएं क्या होगा?

उत्तर – हम दोनों के नाम बदल लेंगे और दिन को रात, रात को दिन कहना शुरू कर देंगे.

प्रश्न -भारत देश का ऐसा कौन सा शहर जहाँ धर्म, सरकार, और पैसा कुछ भी नहीं चलता?

उत्तर – ओरोविल भारत का एक ऐसा शहर है जहां ना पैसा चलता है और ना ही किसी प्रकार की सरकार 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top