एक व्यक्ति की 38 पत्नियां, 89 बच्चे, देखें दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली, रहते है सभी एक साथ।

w b f

दोस्तों क्या आपने एक पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी को अपने घर में लाने का सोचा है, तो आप कहेगे की ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन हम आज आपको एक ऐसे इंसान से मिलाने जा रहे है। जिसकी एक नहीं 2 नहीं पूरी 39 पत्निया है। जिसने अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बच्चो और पत्नियों के लिए बनाया गया हे, इस इंसान का नाम है, जिओना जिनकी 39 पत्निया और 89 बच्चे हे। world largest family
जाने जिओना की पूरी कहानी
जिओना एक ऐसे पुरुष है, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में शादी की और बच्चे पैदा किये, इन्होने अपने कैरियर के प्रारभ में ही यह सोच लिया थी की मुझे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना हे। इसके लिए इन्होने अपने कई काम को वर्ल्डरिकॉड बनाने के लिए प्रयास किया, लेकिन यह सफल नहीं हो सके तो इन्होने यह सोचा की क्यों न दुनिया का सबसे बड़ा परिवार बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाये तो इन्होने अपनी शादी करना शुरू किया और अपना वर्ल्डरिकॉर्ड बनाना शुरू किया और अंत में उन्होंने अपना सपना पूरा किया।

world largest family
जिओना को इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 76 वर्ष लगे। उनकी 76 की उम्र में निधन हो गया। इन्होने अपने पुरे परिवार की देख रेख की सभी को सामान रूप से रखा व सभी की जरूरते पूरी की इन्होने 17 वर्ष की उम्र में पहले शादी की इन्होने जो पहली शादी की थी वो इनकी पत्नी पुरे परिवार की मुखिया है, जो की सभी लोगो को काम बाटती हे |
सभी सदस्य एक ही घर में रहते है

world largest family
जिओना के परिवार के सभी सदस्य एक ही घर में रहते हे लेकिन उनके सभी के कमरे अलग – अलग है उनकी पत्नियों के कमरे अलग है। एक कमरे में चार से पांच पत्निया रहती हे और उसी प्रकार उनके बच्चे भी एक कमरे में चार से पांच बच्चे रहते है। जिओना के परिवार के सभी सदस्यों का कहना है, की इन सभी का खाना एक ही किचन में बनता हे। उनका खाना उनकी पत्निया बनाती है। एक दिन में एक साथ 5 से 6 पत्निया खाना बनाती है। और वे सभी एक ही जगह पर भोजन करते है। उनका परिवार मिजोरम में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बकटावंग गांव में स्थित 4 मंजिला इमारत में रहता है, जिसमें 100 कमरे हैं, तथा इसके सभी सदस्यों को अलग – अलग कार्य दिये गए हे और सभी अपने अपने कार्य करते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top