जब से कोरोना कॉल शुरू हुआ लोग ऑनलाइन की तरफ भागना शुरू हो गए वो इसलिए क्योंकि ओनोइने क्लास आप घर बैठे अटेंड कर सकते हैं इसके लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं होती बच्चे अपने घर मे ही सारा काम कंपलीट कर लेते हैं ऐसे में ऑनलाइन क्लास देने वाले टीचरों की कमाई बढ़ गयी इसमे पहले से ही कुछ यूट्यूब चैनल थे जो ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे थे.
इसमे कई महिलाएं जो शिक्षित होकर घर बैठी थी कुछ कुछ नहीं कर पा रही थी या उन्हें नौकरी भी नहीं मिल रही थी उनके लिए कोरोना काल फायदे का सौदा रहा उन्होंने तरह तरह के काम सिखाना शुरू कर दिया यूट्यूब पर चैनल बना के ऐसे में लोगों की कमाई का ज़रिया बढ़ भी गया और बन भी गया,
बात करें इस टीचर तो मैडम पढ़ाते हुए बोलते बोलते कहती हैं “हाँ तो बेबी” उसके बाद वो अपने शब्दों को सही करते हुए कहती हैं अरे यार तुम लोग मुझे पढ़ाने पर फोकस करने दो ऐसे ही बोलते रहोगे तो मैं फोकस नहीं कर पाऊंगी इतना कह के दोबारा भी मैडम के मुह से निकल गया बेबी अब क्या था उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो maybe कहना चाह रही थी न कि बेबी और आप लोग प्लीज मुझे ट्रोल न करें.
हालांकि अब यूज़र्स इनके पुराने वीडियोस भी दबा के शेयर कर रहे हैं इनके वीडियो वायरल होते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी मोहतरमा, यूज़र्स कर रहे हैं मज़ेदार कॉमेंट्स एक यूजर ने लिखा कि वायरल होने की निंजा टेक्निक, वहीं दूसरे यूजर कहते हैं कि परीशान मत करो मम को उन्हें पढ़ाने पर फोकस करने दो देखें इस मज़ेडव्र वायरल वीडियो को जो इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।