कपिल शर्मा एक ऐसा नाम जो की भारत के साथ साथ पूरा देश जनता जनता है।’द कपिल शर्मा शो’ में कई बार कॉमेडियन कपिल शर्मा सेलेब्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। कपिल शर्मा अपने दर्शकों को खूब हंसाते हैं और इसके साथ साथ सभी को खुश रखने के लिए कॉमेडी के शरताजो में से एक है । और यही वजह है कि लोग इस शो को काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस कपिल पर खूब प्यार भी लुटाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शो के दौरान कपिल शर्मा एक एक्ट्रेस की खूबसूरती पर इतना कायल हो गए थे कि उन्होंने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया था कि अभिनेत्री शर्मा गईं थीं। आज हम आपको ये किस्सा बताने जा रहे हैं।
दरअसल बात यह है की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के प्रमोसन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में आयी नोरा फतेही को देख कपिल शर्मा को रहा नहीं गया और वो ऐसी बात पूछे की नोरा फतेही शर्मा गई जबकि वो कुछ खास नहीं बल्कि वह पूछे की आप क्या खाती हो , और भगवान ऐसे सुन्दर लोगो को कहा बना के रखते है । ये सुनते ही नोरा फतेही शर्मा गई ।