एशिया के सबसे आमिर मुकेश अम्बानी के बारे में तो कौन नहीं जानता रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अंबानी 26,38,88,84,50,000 रुपये की दौलत के मालिक हैं
क्या आपको पता है उनकी जेब में एक अधेला भी नहीं होता। सुनकर शॉक लगा? ये एकदम सच है और इसका खुलासा खुद मुकेश अंबानी ने किया है। मुकेश अंबानी ने हाल ही में बताया कि वो अपनी जेब में कैश या क्रेडिट कार्ट बिल्कुल नहीं रखते हैं। इस बात पर लोगों को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है और सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।
यह सुनकर बड़ा अजीब सा लगा होगा की कैसे करती होंगे पेमेंट न कोई कार्ड लेके चलते है और न जेब में पैसे फिर भी कैसे संभव है । हाँ जी संभव है उन्होंने बताया की मुझे पेमेंट करने की जरुरत ही नहीं होती अगल बगल के लोग पेमेंट कर ही देते है
ये कोई नै बात नहीं क्यों की स्कूल से ही इनकी यही आदत थी वो कभी स्कूल में भी पैसे नहीं ले जाया करते थे ये न तो स्कूल और न ही कॉलेजो में उनके पास आज तक क्रेडिट कार्ड भी नहीं है मुकेश अम्बानी ने यह बात खुद ही बोले जिससे पूरी दुनिया में खलबली सी मची है ।