सच्ची घटना: बच्चे के मुंह में सुराग देख माँ हो गयी हैरान – जैसे ही अस्पताल लेकर गई तो वजह जान चौक गई।

in m s

माँ के लिए उसका बच्चा सबसे प्यारा होता है। कहते है माँ के लिए उसका बच्चा दूसरा जन्म होता हैं। क्या आप जानते हैं ? ऐसा क्यों बोला जाता है। क्योंकि जब किसी माँ को बच्चा होता है तो वो दर्द सिर्फ वो ही शह सकती है और कोई बीएस महसूस कर सकता है। उसका बच्चा चाहे नूरा हो या अच्छा लेकिन एक माँ के लिए उसका बच्चा हमेशा उसका ही रहता है। एक माँ के लिए उसका बच्चा सब कुछ रहता है। अगर उसके बच्चे को जरा सा भी कुछ हो वो तुरंत घबराने लगती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे माँ को उसके बेटे के मुँह में सुराग दिखाई दिया जिसके बाद क्या था माँ बहुत परेशां हो गई और उसे हॉस्पिटल ले गई। लेकिन जब वजह सामने आई तो माँ को हंसी आ गई।mouth s

जिस खबर की बात कर रहे हैं वो इंग्लैंड का है। हाँ पर एक 24 वर्षीय महिला Becky Stiles अपने 10 माह के बेटे Harvey का डायपर बदल रही थीं तभी उन्होंने कुछ ऐसा देखा दरसल डायपर बदलते वक्त माँ की निगाहे बेटे के मुँह पर पड़ी तो माँ को बेटे के मुँह में सुराग जैसा कुछ दिखा। जिसे देख माँ ड़र गई। और धीरे से सुराग को हाथ लगाना चाहा लेकिन बच्चा रोने लग गया।stikar in mouth

माँ के सामने जब उसका बच्चा रोने लगा तो माँ घबरा गयी और उसने अपने पति को इस बारे में बताया पति ने टॉर्च से मुँह में देखा तो वह भी हैरान रह गया। इसके बाद वो दोनों बच्चे को लेकर अस्पताल गए। जहाँ पर नर्स ने बच्चे को करीब से देखा और चेकअप किया। और जो नर्स ने बताया वह सुन कर माँ बाप दोनों की हंसी निकल गई।दरअसल नर्स ने बोला की जिसे आप सुराग समझ रहे हो असल में वह सुराग नहीं बल्कि वह तो एक स्टीकर हैं। जिसके बाद बच्चे के माता पिता ने चैन की साँस ली और अपने घर आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top