दमोह विधानसभा उपचुनाव है. लिहाजा चुनावी चक्कर मे कोरोना का जरा सा भी भय नहीं है। इस वीडियो में लोग बिना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं, और साथ में ये सरेआम कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ रही है। यही नहीं बल्कि लोगो में संक्रमित का भी खतरा मंडरा रहा है।
आपको बतादें इसी कड़ी में दमोह के गणेश पुरम में रंग पंचमी पर युवा व्यापारी संघ ने बाकायदा बार बालाओं के डांस का आयोजन किया है। जहाँ पर इस कदर लड़कियां डांस क्र रही हैं मनो शादी का आर्केस्टा चल रहा है, और फिर बीजेपी के विधायक प्रद्युम्नसिंह लोधी डांस के बीच खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर जा के डांस का भरपूर आनद उठाये।
एक विधायक होने के नाते उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंस को ताक पर रखा. देखिए video : https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/video/bjp-mla-song-and-bar-girls-dance-watch-viral-video-mpsn/877396