कोरोना काल में चल रहे तबाही के कारन कोरोना वार्ड में सफाई करने के लिए वार्ड बॉय के न रहने पर कोरोना मरीजों के वार्ड में पोछा लगाते हुए मिजोरम के मंत्री लालजिरलैना का फोटो आग की तरह विरुल हो रहा है । जिसमे मिजोरम के बिजली मंत्री लालजिरलैना अपने वार्ड सफाई कर्मी के न रहने पर पोछा लगते नजर आ रहे है।इस साल कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases In India) ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
कई नामी-गिरामी लोग भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. जहां एक तरफ लोग सरकार और शासन-प्रशासन से कई चीजों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहेहैं, वहीं मिजोरम (Mizoram) के बिजली मंत्री (Minister) आर लालजिरलैना (R Lalzirliana) ने देशवासियों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर उनकी एक फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है, जिसने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है.
कोरोना काल में छा गए मिजोरम के मंत्रीजी
मिजोरम (Mizoram) के बिजली मंत्री आर लालजिरलैना (R Lalzirliana) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं. इन दिनों वे एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर वायरल (Viral Photo) हो रही है,
जिसमें वे पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब मंत्री जी फर्श (Covid Ward) पर पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले उनकी घर की सफाई वाली फोटो भी वायरल हो चुकी है.