वैसे तो भारत में बहुत सारी परीक्षाएं होती रहती है। मगर देश की सर्वोच्च परीक्षा की बात करें तो UPSC की परीक्षा सबसे हाई लेवल की परीक्षा मानी जाती है। जिसको पास करने वाले युवा आईएएस, आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी के पद पर नियुक्त किये जाते है। वैसे तो UPSC परीक्षा को मुख्यतः तीन भागो में बांटा गया है जिसमे पहला और दूसरा प्री तथा मेंस होता है वही तीसरे भाग में इसका इंटरव्यू माना जाता है जिसमे आपके IQ लेवल को चेक करने के लिए कुछ द्विअर्थी प्रश्नो का भी अर्थ पूछा जाता है, जो की आम जनता के लिए सर के ऊपर से बाउंस होने वाला होता है।
तो आइये देखते है पिछले परीक्षाओं में पूछे गए कुछ द्विअर्थी सवाल और उनके जवाब
- सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.
सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.
सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.
सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.
सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.
सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक
सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल
- सवाल: अगर आप कार रेस में अपने दूसरे नंबर पर चल रही एक कार को ओवरटेक किया तब आप कौनसे नंबर पर है और आप रेस में कितने नंबर पर पहुंच गए है?
जवाब:आप अगर दूसरे नंबर की कार को ओवरटेक करने के बाद आप अब खुद दूसरे नंबर पर आगए है.
सवाल:कोई ब्यक्ति बिना सोये लगातार 20 दिनों तक कैसे चलता रह सकता है ?.
जवाब: क्योकि वयक्ति दिन में चलता था लेकिन रात में सोया करता था.
सवाल: लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज होती है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती
जवाब: परछाईं ये सभी सजीव तथा निर्जीव किसी की भी गीली नहीं हो सकती
नोट – यह समस्त जानकारी हमें गूगल के माध्यम से प्राप्त इसका हमसे कोई लेना देना नहीं है