बीजेपी संसाद मेनका गांधी ने दिया डॉक्टर को भद्दी-भद्दी गालियां… हुआ ऑडियो वायरल.

menka

ट्विटर पर एक हैशटैग वायरल हो रहा है #boycott_menka_gandhi बॉयकाट मेनका गांधी के नाम का जो तेजी से लोगों में आग की तरह फैल गया लोग जमकर शेयर कर रहे हैं जहां कई दिन पहले मेनका गांधी के लिए लोग सोशल मीडिया पर सहानुभूति दिखा रहे थे वहीं दूसरी ओर लगभग दो दिन बाद ही वही जनता उनका विरोध करने लगी लेकिन ऐसा क्यों हुआ आइये जानते हैं विस्तार से,

दरअसल मेनका गांधी के किसी करीबी ने अपने डॉग को आगरा के एक वेटनरी डॉक्टर से सर्जरी कराई थी लेकिन मेनका गांधी के कथानुसार कुत्ते की सर्जरी ठीक से नहीं हुई थी दुबारा भी सर्जरी हुई मेनका का कहना है कि तब तक कुत्ता ठीक नहीं हुआ किसी दूसरे डॉक्टर को दिखाया गया उन्होंने बताया कि डॉक्टर गुप्ता जैसा घटिया काम मैंने आज तक नहीं देखा उसी दरमियान मेनका डॉक्टर एल० एन० गुप्ता पर भड़कने लगीं मेनका का कहना है कि आपने घटिया किस्म के suture का स्तेमाल किया जिसकी वजह से स्टीच ठीक से नहीं टिक पायी.

क्या शर्ते हैं मेनका की? 

मेनका गांधी के कथनानुसार उन्हें वो 70 हज़ार रुपये वापस चाहिए जो डॉक्टर ने कुत्ते के सर्जरी के लिए दवा और फीस के नाम पर लिया है उनका कहना है कि डॉक्टर को सिर्फ हाँ या न में जवाब चाहिए कि वो पैसे डॉक्टर वापस करेंगे या नहीं उसके बाद वो पुलिस कंप्लेंट करेंगी और साथ ही साथ वो कलेक्टर से बात भी करेंगी डॉक्टर एल एन गुप्ता के क्लिनिक को बंद कराने के लिए.

ये सारी बात ऑडियों रिकॉर्डिंग में रिकॉर्ड हो गयी और सोशल मीडिया पर तेजी से फैली हुई है मेनका गांधी के अश्लील शब्दों के साथ आप सुने और फिर आप बताएं कि जय गलती मेनका की है या मेनका ने जो किया वो ठीक किया?

कॉमेंट सेक्शन में हमें आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा।
क्या मेनका गांधी को एक डॉक्टर से ऐसे बात करनी चाहिए थी? ऐसे अश्लील शब्दों का प्रयोग करना चाहिए था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top