फिल्म एक्ट्रेस मीना कुमारी को तो आप सब जानते होंगे | उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के माध्यम से एक अलग पहचान बनाई है, उन्होंने 95 फिल्मो में काम किया था, उनके फ़िल्मी करियर के दौरान दर्शक उनके अलग अंदाज के दीवाने थे | उनकी एक्टिंग और अदाकारी के दीवाने बॉलीवुड के कई दूसरे कई बड़े सितारे भी थे | आपको बता दें की मीना कुमारी ने अपने कॅरिअर में बहुत उचाइयां हासिल की परन्तु उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत परेशानियां थी | मीना कुमारी ने अपनी आखरी सांस 31 मार्च 1972 को ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया | नरगिस ने मीना कुमारी की अंतिम यात्रा में कहा की ” मौत मुबारक हो, फिर कभी इस दुनिया में लौट कर मत आना।”
आपको बता दें कि अभिनेत्री मीना कुमारी के निधन पर अभिनेत्री नरगिस दत्त ने एक आर्टिकल लिखा था। उनका यह आर्टिकल उर्दू भाषा में प्रकाशित हुआ था | नरगिस के द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में उन्होंने मीना कुमारी के जीवन के बारे में बताया था | उस आर्टिकल में यह भी बताया गया था की मीना कुमारी किन परिस्थितियों से गुजरा किया था | मीना कुमारी की जीवन की कठिनाइयों को बताते हुए नरगिस ने यह कहा था की मीना कुमारी फिर से इस दुनियां में लौट कर मत आना |
इसमें उन्होंने लिखा था की आपकी बड़ी बहन आपको इस दुनिया को अलविदा कहने पर मुबारकबाद देती ही और साथ ही कहा की फिर इस दुनिया में मत आना | यह दुनिया आप जैसे अच्छे लोगो के लिए नहीं है। नरगिस ने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया था की उनकी दोस्ती कितनी गहरी थी और उन्होंने उनके साथ बहुत कुछ शेयर किया था |
नरगिस ने अपने इस लेख में कहा की कई बार उनके कमरे से पिटाई वाली आवाजे आती थी और एक रात को तो उन्होंने मीणा कुमारी को भागते हुए भी देखा था | जब मीना कुमारी को आराम करने की सलाह दी तो उन्होंने कहा की यह सब उनके नसीब में नहीं है | जब कमरे से पिटाई की आवाजे आ रही थी उसके अगले दिन मीना कुमारी की आँखों में सूजन था | इसके बाद कमल अमरोही सेकेट्री को पकड़ा और कहा की वो मीना को क्यों मरना चाहते है | इसके बाद उन्हें पता चला की वह काफी परेशान थी कमल अमरोही ने मीना कुमारी पर हाथ उठाया उसके बाद भी उन्होंने कुछ नहीं कहा |